लाइफस्टाइल

Skin Care Tips Before Bath: ग्लोइंग स्किन की है चाहत तो नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, आएगा निखार और बढ़ेगी खूबसूरती

Skin Care Tips Before Bath: घरेलू चीजें त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाती है। साथ ही, ये ग्लोइंग और मुलायम त्वचा पाने में काफी मदद करती हैं। आइए आपको कुछ शानदार स्किन केयर टिप्स बताते हैं, जिसे आप नहाने से पहले जरूर फॉलो कर लें।

Skin Care Tips Before Bath: नहाने से पहले चेहरे को ऐसे करें क्लीन, मिलेगा जबरदस्त निखार

एक ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। स्किन केयर के नाम पर ज्यादातर लोग नहाने के बाद कोई अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लेते हैं, जबकि घर से बाहर निकलते वक्त सन- ब्लॉक क्रीम लगा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि स्किन केयर रूटीन महज एक छोटा सा काम नहीं है जोकि चुटकियों में निपटा दिया जाए। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्किन की प्रॉपर केयर करने के लिए नहाने के बाद ही नहीं बल्कि बाथ लेने से पहले भी आपको कुछ जरूरी चीजें करनी चाहिए। स्किन को बेदाग रखना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। ये त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। ये त्वचा को सॉफ्ट रखने में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। चलिए यहां हम आपको कुछ असरदार टिप्स बताते हैं, जिन्हें आप नहाने से पहले फॉलो कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

नहाने के पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें Skin Care Tips Before Bath

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा चाहते हैं, तो इसके लिए आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। अब इस जेल को नहाने से 15 मिनट पहले चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा मॉइश्चराइज होगा, चेहरे में नमी आएगी। साथ ही मुहांसों में भी आराम मिलेगा।

हल्दी और बेसन Skin Care Tips Before Bath

हल्दी और बेसन का उपयोग अधिकतर लोग करते ही हैं। इन दोनों का उपयोगचेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सदियों से किया जाता रहा है। अगर आप भी चेहरे की निखरी स्किन चाहते हैं, तो नहाने से पहले हल्दी और बेसन लगा सकते हैं। इसके बाद चेहरे को सिर्फ पानी से धो लें। इससे चेहरे पर जमा सारा डर्ट आसानी से रिमूव हो जाएगा। चेहरा फ्रेश, ग्लोइंग और तरोताजा नजर आएगा।

Read More:- Foods For Good Sleep: रात में घंटों टुकुर-टुकुर ताकते रहते हैं छत? तो सोने से पहले इन चीजों का करें सेवन, आ जाएगी अच्छी नींद

मुल्तानी मिट्टी Skin Care Tips Before Bath

मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। अगर आपके चेहरे पर एक्ने, रेडनेस या जलन है, तो आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं। अब इन दोनों को मिक्स करके नहाने से 10 मिनट पहले लगा लें। नहाते समय चेहरे को ताजे पानी से धो लें। लेकिन मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ड्राई बना सकता है। इसलिए इसका उपयोग रोजाना करने से बचना चाहिए।

चंदन का पेस्ट Skin Care Tips Before Bath

चंदन की तासीर ठंडी होती है। इसलिए अगर आपको अपने चेहरे पर रेडनेस या जलन बनी रहती है, तो आपके लिए चंदन का पेस्ट लगाना काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए आप चंदन का पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और नहाने से 10 मिनट पहले लगाएं। चंदन का पाउडर आपके चेहरे की स्किन को ठंडक प्रदान करेगा। साथ ही चेहरे के एक्ने, दाग-धब्बों को भी दूर कर सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

खीरे का रस Skin Care Tips Before Bath

नहाने से पहले चेहरे पर खीरे का रस लगाना भी फायदेमंद होता है। खीरे में काफी अधिक मात्रा में पानी होता है। ऐसे में यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप एक खीरा लें। इसे कद्दूकस कर लें और फिर इसके रस को चेहरे पर अप्लाई कर लें। आप खीरे के रस को नहाने से 15 मिनट पहले लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर जमा सारा डर्ट आसानी से निकल जाएगा और चेहरा फ्रेश नजर आएगा।

स्टीम लें Skin Care Tips Before Bath

नहाने से पहले स्टीम जरूर लें। इससे रोमछिद्र (पोर्स) खुलते हैं और एक्स्ट्रा पसीना निकलता है। इसके साथ ही पसीने के जरिए शरीर में मौजूद टॉक्सिन भी निकल जाते हैं और स्किन ज्यादा क्लीन होती है।

इस बात का जरूर रखें ख्याल Skin Care Tips Before Bath

खबर में बताया गया स्किन केयर रूटीन काफी सरल है, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसे अपनाने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट की राय जरूर ले लीजिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button