लाइफस्टाइल

घरेलु उपचार होंठ के कालेपन को दूर करने के लिए

यदि आप अपने होंठ काले होने की वजह से परेशान है तो अब परेशान होनी की जरूरत नहीं है। वैसे तो आज कल बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है, मगर कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। घरेलू उपाय इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता।

chapped-lips2

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपचार बताएँगे जिससे आपके होंठ गूलाबी हो जाएंगोः-

  • शरीर में पानी की कमी की वजह से भी होठ काले हो सकते हैं। इसलिए हर रोज कम से कम आठ ग्लास पानी जरूर पीएं।
  • होंठो की सुंदरता पाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल फायदेमंद होता है|
  • गुलाब का इस्‍तेमाल हम कई तरीको से कर सकते है, जैसे अगर आप गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसका लेप रात को लगाएंगों तो सुबह आप को अपने होठो में गुलाबीपन दिखने लगेगा।
  • होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप दूध की मलाई का इस्‍तेमाल भी कर सकते है।
  • होंठो के कालेपन को दूर करने के लिए केसर को कच्चे दूध में पीसकर होंठो पर मलने से होठ आकर्षक और गुलाबी होने लगते है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button