लाइफस्टाइल
ये हैं संकेत की आप एक ऐसे साथी के साथ हैं जिसे इम्प्रेस करने की ज़रूरत नहीं
7 संकेत की आप हैं सही साथी के साथ
हम प्रतिदिन यह सुनते है और कई जगह पढ़ते भी हैं की आप इन तरीके से अपने साथी को खुश कर सकते हैं। परंतु असली बात तो यह है कि हमे एक ऐसे साथी की ज़रूरत होती है, जो हम जैसे है हमें वैसे ही स्वीकार कर सकें। किसी भी इंसान का उसी के जैसा होना महत्व रखता है।
आज कल बाहरी खूबसूरती पर अधिक ध्यान दिया जाता है। परंतु अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले तो आपको उसका साथ नही छोड़ना चाहिए। सवाल है आप उस इंसान को पहचानेंगे कैसे। हमारे पास ऐसे ही संकेत की एक सूची है जो आपको आपका सही साथी पहचानने में मदद करेगी :-
- आप अपनी खामियां बताने में नही झिझकते : खामियां सभी में होती हैं। और अगर आपका साथी आपकी खामियों को भी आपके साथ स्वीकार करता है तो इसमें कोई शक नही की वह बिलकुल सही साथी है। उदाहरण के लिए मान लें आपको खाना बनाना नही आता और आपका साथी आपको उसके लिए टोकने की जगह आपको वही काम प्यार के साथ सिखाता है तो उसे पहचान लीजिये।
- आप जिसके बारे में नही जानते उसे स्वीकारने में बुरा नही महसूस करते : कई बार कुछ ऐसी बात होती है जिसके बारे मे आप नही जानते और ऐसे में कई वार आप वह बात एक्सेप्ट भी नही करते यह सोचते हुए की आपका पार्टनर फिर आपके बारे में क्या सोचेगा। परंतु यदि आपके रिलेशन में ऐसा कुछ नही है तो यह बहुत अछि बात है। अगर आपका पार्टनर आपकी इस बात पर भी आपको ताने नही देता तो उसका साथ कभी न छोड़े।
- आप अपनी पिछली गलतियों को बांटने में भी नही झिझकते : गालतियाँ तो सभी से होती हैं। कई बार लोग अपने पार्टनर से अपनी पुरानी गलतियाँ या बीते हुए काल की घटनाएँ खुलकर नही बता पाते इस डर से की वो उसी के आधार पर उन्हें फिर जज करेंगे। परंतु अगर आपका पार्टनर आपको जज करने की जगह आपको समझता है और आपको समझाता है तो आप सही इंसान के साथ हैं।
- आपको अपना बचपने वाला पहलु उन्हें दिखाने में कोई दिक्कत नही होती : हर किसी में एक बच्चा छिपा होता है परंतु वह सिर्फ उनके सामने आता है जो उनके बहुत करीब और उन्हें अच्छे से समझते हो। यदि आप अपने मित्र के साथ खुलकर रह पाते है तो आपको यह पता होना चाहिए की आप सही इंसान के साथ हैं।
- आपको खुद को बदलने की ज़रूरत महसूस नही होती : कई बार लोग रिलेशन में अपने पार्टनर की संतुष्टि या ख़ुशी के लिए खुद की कुछ कुछ आदतें बदलने लगते हैं या तो उन्हें आदत बदलने की ज़रूरत महसूस होने लगती है। परंतु यदि आपका साथी आपको ऐसे ही पसंद करता है जैसे आप हैं तो यह आपके लिए बहुत ख़ुशी की बात है क्योकि आपको सही साथी मिला है ।
- आप हमेशा खुलकर सभी बात कह सकते हैं : कितना अच्छा लगता है जब हम किसी से खुलकर वह बात कह सकते हैं जो हमारे मन में है। बोलने से पहले कई बार सोचना नही पड़ता । खुल ज बात न कह पाने से लोगो के बीच में मनमुटाव आ जाते हैं। परंतु यदि आपका साथी आपको खुलकर बोलने का मौका देता है तो आपको उसकी अहमियत समझना जरूरी है।
- वे आपके भीतरी आप से प्रेम करते हैं : अगर आपका पार्टनर आपको आपकी बाहरी खूबसूरती की जगह आपकी भीतरी खूबसूरती के कारण आप से प्रेम करते हैं तो आपको चिंता केई कोई ज़रूरत नही आप सही इंसान के साथ हैं। असली माइनो में भीतरी खूबसूरती ही सब कुछ होती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in