लाइफस्टाइल

Saas Bahu Relationship Tips: ससुराल में सास-बहु में होने लगा है मनमुटाव तो इन टिप्स को अपनाकर रिश्ते में घोलें मिठास, वास्तु पर भी करें गौर तो मधुर हो जाएगा रिलेशनशिप

Saas Bahu Relationship Tips: शादी के बाद एक महिला के जीवन में कई सारे बदलाव आते हैं। अपना घर छोड़ एक नए घर को अपनाना कई बार मुश्किल साबित होता है। ऐसे में अगर ससुराल वालों के साथ ही रिश्ते बिगड़ने लगे तो यह मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

Saas Bahu Relationship Tips: इन लॉज के साथ मधुर संबंध बनाने को ये रहे कुछ वास्तु उपाय

शादी होने के बाद पति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार के साथ एडजस्ट करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। पति से तो अपनी भावनाएं शेयर भी की जा सकती हैं और स्थिति को अपने अनुकूल बनाया जा सकता है, लेकिन सास-ससुर या ननद के साथ अगर विचार मेल न खाते हों, तो एडजस्ट करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हालांकि, समझदारी दिखाते हुए संतुलन बना कर चलने से सुसराल वालों के साथ भी आप मधुर संबंध बना सकती हैं। आपको बता दें कि सास-बहू का रिश्ता बेहद ही खट्टा-मीठा होता है। कभी इस रिश्ते में बेहद प्रेम होता है तो कभी-कभी छोटी-छोटी गलतफहमी के कारण रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है।

कई बार तो परिवार में सास-बहू के बीच वर्चस्व की लड़ाई ही शुरू हो जाती है। जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें यदि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को प्रेम व सम्मान दें तो वह ताउम्र मां-बेटी की तरह रह सकती हैं। Saas Bahu Relationship Tips शादी के बाद शुरूआती दौर में तो उन दोनों के बीच काफी अच्छा होता है, लेकिन धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव उत्पन्न होने लगता है। कई बार तो समस्या इतनी बढ़ जाती है कि घर टूटने की नौबत तक आ जाती है।

अगर आपके परिवार में भी आपकी सास या आपकी बहू के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव है और बातचीत के बाद भी वह सुलझ नहीं रहा तो आप वास्तु का सहारा ले सकती हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिसके जरिए सास-बहू के बीच कलह या आपसी मनमुटाव को आसानी से दूर किया जा सकता है और उनके रिश्ते में प्रेम को फिर से बहाल किया जा सकता है। वहीं आप कुछ टिप्स की मदद से भी इन-लॉज के साथ अपने संबंध सुधार सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

सीमाएं तय करें

इन-लॉज आपके साथ कैसा बर्ताव करते हैं, ये बहुत कुछ आपके द्वारा तय की गईं सीमाओं पर निर्भर करता है। अपनी सीमाएं तय करें कि आपसे संबंधित किन मुद्दों पर आपको निजी निर्णय लेने हैं, फिर वह चाहे आपके बच्चे के पालन-पोषण का हो या फिर आपके नौकरी पर जाने का। सौम्य साफ शब्दों में अपनी बात रखें कि इस बात का निर्णय आप अपने अनुसार लेना पसंद करेंगी। एक-दो बार ऐसा बुरा लग सकता है, लेकिन लंबे समय के लिए अपने इन लॉज के साथ मिलकर रहने का ये एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

पार्टनर को रखें दूर Saas Bahu Relationship Tips

अपने इन लॉज और अपने मुद्दों के बीच पार्टनर को न लाएं। सीधा बात करें, लेकिन इस बात का ख्याल जरूर रखें कि वे आपके पार्टनर के पेरेंट्स हैं और उनकी भावनाएं आहत न हों। अपने आवाज की टोन धीमी रखते हुए दृढ़ता से अपना पक्ष रखें। उन्हें समझाएं कि आप क्या सोचती हैं। आपने अभी तक कैसा जीवन जिया है और कैसे स्थिति को हैंडल करती आ रही हैं। पार्टनर को बीच में आने से बचाएं। इससे आपका पार्टनर इस कठिन स्थिति के ट्रॉमा से बचेगा और आप भी अपने मसले अपने अनुसार सुलझा पाएंगी।

Read More:- Relationship Tips: पार्टनर से पाना है रिस्पेक्ट तो ये टिप्स करें फॉलो, फौरन दिखेगा बदलाव

अच्छे श्रोता बनें Saas Bahu Relationship Tips

इन लॉज को महत्व देते हुए उनकी राय लें और उनके अनुभव पूछें। हर बात का जवाब देना आपकी जीत नहीं, बल्कि आपकी छोटी मानसिकता दर्शाता है। आपके विचार निश्चित रूप से आपके इन लॉज से मेल नहीं खाएंगे। क्योंकि आप दोनों अलग परवरिश और अलग परिवार से हैं। ऐसे में अपना मत थोपने की जगह उनकी सुनें और आखिर में अपनी बात समझाएं। इससे आपके इन लॉज आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और आपको टोकेंगे नहीं। अगर फिर भी वे नहीं मानते हैं, तो कुछ देर के लिए उस जगह से हट जाएं। खड़े हो कर बहस करने से आपकी बात सही साबित नहीं हो सकती।

सेहत का ख्याल रखें Saas Bahu Relationship Tips

अपने इन-लॉज की सेहत का ख्याल जरूर रखें। वे भी आपके पेरेंट्स की तरह बुजुर्ग होने की राह पर हैं। ऐसे में उनकी सेवा करें। स्वास्थ्य लाभ मिलने से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है। अपनी तरफ से उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में कोई कमी न रखें। अगर हर तरीके अपनाने के बाद भी आपके इन लॉज आपके साथ गलत व्यवहार करते हैं, तो इस बारे में कठोरता से परिवार के साथ बैठ कर विचार करें और मिलकर रास्ता निकालें। मन के अंदर बातें रखकर अपनी मानसिक स्थिति को खराब न करें।

इन लॉज के साथ मधुर संबंध बनाने को ये रहे कुछ वास्तु उपाय

साउथ वेस्ट है बेस्ट Saas Bahu Relationship Tips

घर के बड़े अर्थात सास-ससुर को साउथ वेस्ट में रहना चाहिए। वहीं बेटे व बहू के लिए के लिए साउथ वेस्ट के साथ लगता हुआ कोई भी कमरा जो मिडिल ऑफ़ वेस्ट या मिडिल ऑफ़ साउथ में रहे। ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति साउथ ईस्ट में न रहे। दरअसल, यह आग्नेय कोण होता है और इस दिशा में रहने वाला व्यक्ति बिना किसी कारण गुस्सा करता है या झगड़ा करता है।

सोते समय दिशाओं पर दें ध्यान Saas Bahu Relationship Tips

आपको सोते समय भी दिशाओं पर पर्याप्त ध्यान देना चाहिए। सोते समय किसी महिला का सिर नार्थ में न हो। इससे उनकी नींद पूरी नहीं होती और उनके भीतर तनाव उत्पन्न होता है। ऐसे में महिला सुबह उठकर बिना किसी कारण ही चिड़चिड़ी हो जाती है और उनके बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं।

ऐसा हो बेडरूम का कलर

सास व बहू दोनों को ही अपने कमरे के कलर्स पर गौर करना चाहिए। दोनों महिलाओं के कमरे में हॉट कलर जैसे रेड या महरून का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपको ऐसे कलर पसंद हैं तो आप गुलाबी या इससे मिलते जुलते कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन गहरे रंग का प्रयोग न करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ऐसे हों सीरियल Saas Bahu Relationship Tips

अमूमन महिलाएं दिन में सास-बहू के सीरियल देखना अधिक पसंद करती हैं, लेकिन इस तरह के झगड़े वाले सीरियल रिश्तों में भी तनाव उत्पन्न करते हैं। अगर आप दोनों साथ में टीवी देख रही हैं तो कोशिश करें कि आप कोई धार्मिक, ज्ञानवर्धक या कोई एंटरटेनिंग प्रोग्राम देखें। इससे आप दोनों को साथ में हंसने का मौका मिलेगा और रिश्ते में मिठास भी घुलेगी।

चाकू छुरी का इस्तेमाल

अपने घर में हर महिला चाकू छुरी से लेकर काटने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती है, लेकिन ऐसी चीजों को छिपाकर व हमेशा उसके सही स्थान पर ही रखा जाना चाहिए। ऐसी चीजों को कभी भी टेबल पर फैलाकर न रखें। इससे भी आपकी रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है।

सास-बहु साथ में करें भोजन Saas Bahu Relationship Tips

साथ में खाना खाने से रिश्तों में मिठास घुलती है। इसलिए सास-बहू भी कोशिश करें कि वह कम से कम दिन में एक बार तो खाना एक साथ ही खाएं। लेकिन इस दौरान आमने-सामने न बैठें, बल्कि आप एस शेप में बैठें। इस दौरान सास का फेस नार्थ दिशा में हो और बहू का फेस पूर्व दिशा में होना अच्छा माना जाता है। इससे उन दोनों का तालमेल अच्छा रहता है।

फेंगशुई का फार्मूला भी आएगा काम Saas Bahu Relationship Tips

फेंगशुई में भी सास-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने का उपाय बताया गया है। फेंगशुई के अनुसार, दोनों के मुस्कराते हुए और आपस में गले मिलते हुए की तस्वीर क्लिक करें और उसे फोटो फ्रेम करके दोनों अपने कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर टांगें। साथ ही यह भी कोशिश करें कि उन तस्वीर का फोटो फ्रेम रेड कलर का हो।

साथ में करें तुलसी की पूजा

अमूमन घरों में तुलसी की पूजा की जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि दोनों शाम के समय साथ मिलकर तुलसी की पूजा करें। इस दौरान अगर आप दीपक जला रही हैं तो तुलसी में दो दीपक जलाने की बजाय एक ही दीपक लगाएं। इससे भी उनके बीच सामंजस्य बना रहता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button