अमीरों के शौक भी क्या चीज है….
कहा जाता है कि शौक उन्ही के होते हैं,जो अमीर होते हैं, लेकिन कई ऐसे शोक भी होते हैं जिनके लिए सिर्फ अमीर होना ही काफी नही बल्कि बहुत ज्यादा अमीर होना पड़ता है। बड़े लोग जब भी किसी ट्रिप पर निकलते हैं, लाखों-करोड़ों रूपए चुटकियों में खर्च कर देते हैं।
आईए आज हम आपको अमीरों के कुछ ऐसे ही शानदार ट्रिप पर किए जाने वाले बड़े शौक के बारे में बताते हैं, जिन पर वे चंद सैकेडों में उड़ा देते हैं करोड़ों रुपए…
● दुनिया का सबसे मंहगा होटल – अक्सर अमीर लोग ट्रिप पर अच्छे से अच्छे होटलों में ठहरतें हैं। आपको बता दें कि अबुधाबी में स्थित ‘द इमाइरेट्स पैलेस’ दुनिया का सबसे मंहगा होटल है। ये होटल 1.6 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। होटल में करीब 394 रूम्स और सूट्स हैं, 40 मीटिंग और कॉन्फ्रेंस रूम्स हैं। इसके साथ यहाँ कई शानदार सुविधाएं भी उपलब्ध है।
अमीर लोग
● सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट – जितने अमीर लोग होंगे उतना अपनी सुविधा का ध्यान रखेंगे। वहीँ अमीरों की लग्जरी प्रदान करने वाली दुनिया की सबसे बेहतरीन प्राइवेट जेट चार्टर कंपनी है ‘प्राइव जेट्स’। प्राइव जेट्स के साथ आप लग्जरी की एक अलग ही दुनिया में कदम रखते हैं।
● सबसे लग्जरी रेल यात्राः अगर आप करोड़पति हैं और आपको दुनिया की सबसे बेहतरीन और लग्जरी रेल यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको भारत का रुख करना होगा। इस लग्जरी रेल यात्रा का मज़ा मिलता है ‘महाराज एक्सप्रेस’ में। महाराजा एक्सप्रेस राजस्थान की 12 डेस्टीनेशंस से होकर गुजरती है। इस ट्रेन में 23 डिब्बे होते हैं। साथ ही ट्रेन में बार, लाउंज और स्टोर कार्स जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
● विश्व का सबसे मंहगा डेस्टीनेशन- दुनिया का सबसे महंगा व अमीर देश है यूरोप का नॉर्वे नॉर्दन। इस देश के अमीर होने के चलते यहां के लोगों का वेतन भी कहीं ज्यादा है।