Respect In Relationships : यदि सास भी मारती है ताना और नहीं मिलता है पति का फेवर तो ऐसे बनाएं सबके दिल में जगह
आपका शांत और संतुलित व्यवहार ही धीरे-धीरे पूरे घर का माहौल बदल सकता है। आपका आत्मविश्वास ही आपके रिश्तों की नींव बन सकता है।
Respect In Relationships : बदलते माहौल में भी खुद को शांत और मज़बूत कैसे रखें
Respect In Relationships : शादी के बाद एक महिला अपना घर छोड़ के नए घर जाती है। नए रिश्ते और नई जिम्मेदारियो के साथ अपना एक नया जीवन शुरू करती है। लेकिन जब सास रोज रोज ताना मरती है और उसका पति भी उसका पक्ष नहीं लेता है तब उसे घर में एक अकेलापन सताने लगता है। ऐसे हालात में झुक जाना या लड़ पड़ना ही एक मात्र रास्ता नहीं होता है। ऐसे में आप दबकर नहीं, सजकर भी रह सकती हैं — और धीरे-धीरे सबके दिल में अपनी जगह बना सकती हैं।
तानों का जवाब समझदारी से दें
कई बार तानों का जवाब देने के वजाएं मुस्कुरा कर शांति के साथ उस बात को टाल दें। क्योकि चुप रहना कई बार ज्यादा ताकतवर होता है ऐसे में आप विवाद से भी बच जाते है।
पति से शिकायत नहीं संवाद करें
पति से किसी की शिकायत करने वजाय आप उससे बात करे डिस्कशन करें। उसको यह बताएं की यहां पर सब अपने हैं पर अपना कोई नहीं और आपको अच्छा भी नहीं लगता कभी काल, जब कोई कुछ बोलता या माता पिता के नाम का कोई ताना मरता हैं तो, इस तरह से आप बिना दोषी बने अपनी बात भी कर लेगी।
Read More : इश्क में चार चांद लग जाएंगे इन Good Night Messages से; ऐसे कराए गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील
अपने व्यवहार में स्थिरता और गरिमा बनाए रखें
जब माहौल तनावपूर्ण हो या जब सास की बातें चुभने लगती है तब अपने व्यवहार में स्थिरता को बनाएं रखना बहुत जरुरी होता है कई बार जब हम तानो का जवाब तानो से देने लगते है या घर के काम से दुरी बना लेते है जब बात सभलने के वाजए बिगड़ने लगती है। तानो का जवाब समझदारी और शांति के साथ देना चाहिए। जिससे बात बिगड़े भी नहीं और आप अपनी बात भी कह दें।
Read More : Loving Husband: बीवी को खुश रखने वाले पतियों में होती हैं ये खास आदतें
बात करें, लेकिन सही समय पर
अगर आप को कुछ परेशान कर रहा है या किसी के बातो का बुरा लगा या किसी चीज से आप परेशान है तो अपनी बात को सही समय पर कहना आना चाहिए। जिससे आप अपनी बात भी रख दें और किसी को इस बात का बुरा भी न लगे। हमेशा माहौल और सही समय देख कर अपनी बातो को रखना आना चाहिए।
खुद को न भूलें
सबसे जरूरी बात अपने आत्म–सम्मान और खुशियों को कभी भी मत भूले आप, सबके बारे सोचो पर अपने बारे में सोचना मत भूलें , खुद के लिए समय जरूर निकाले जिस समय में आप लिखे, काम करे और उस समय का उपयोग अपने लिए केवल आप करे और उस समय अपने बारे में सोचे खुद के पहचान बनाने के बारे में सोचे।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







