Relationship tips: अपने शादी शुदा रिश्ते को रखना चाहते है हेल्थी तो न करे ये बातें
ये कुछ बातें आपके रिश्ते को बचाने में मददगार हो सकती है। रिलेशनशिप मे इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखे और अपने रिश्ते को हमेशा खुशहाल बनाए रखे। और अपने रिश्ते के लिए हमेशा समय निकाले।
Relationship tips: कुछ बातें ऐसी होती है जो आपके पार्टनर को दुखी कर सकती है। इसलिए अपने रिलेशनशिप को बचाने के लिए ऐसी बातों का ध्यान रखें।
ये बात तो सब जानते है की अपने रिलेशनशिप को खुशहाल रखने के लिए अपने पार्टनर से बात करना बहुत ज़रूरी होता है। क्योंकि शादी शुदा जीवन में छोटी मोटी लड़ाईया तो होती रहती है लेकिन इन लड़ाइयों को समय पर सुलझा लेना चाहिए नहीं तो रिश्ते बिगड़ सकते है। आजकल कई रिश्तों में देखा जाता है की छोटी मोटी लड़ाई होने पर वे एक दूसरे से ऐसी बातें कह देते है जो उनको दुःख पहुँचती है और रिश्ते टूटने पर बात आ जाती है। इसलिए हमे उन बातों का उपयोग नहीं करना चाहिए जो सामने वाले के दिल को लग जाए। ऐसी ही कुछ बातों की चर्चा आज हम करने जा रहे है।
Read more: Tips to Improve Your Sex Life: आपकी लव लाइफ की कैमिस्ट्री को बढ़ा देंगी ये सेक्स टिप्स
मायके/ससुराल की अधिक तारीफ ना करें।
शादी के बाद यदि आपकी अपने पार्टनर से बहस हो जाये तो अपने मायके की अधिक बड़ाई करने से बचे और इस बात का भी ध्यान रखे की आप गुस्से में अपने ससुराल की बुराई न कर बैठे। ससुराल की बुराई आपके पार्टनर को दुखी कर सकती है। और अगर आप अपने मायके की अधिक बात करेंगी तो ये भी बात आपके पार्टनर को हर्ट कर सकती है और ये बातें आपके रिश्ते में दुरी ला सकते है।
अपने पार्टनर को अटेंशन दे।
अगर आप कहीं साथ में बाहर जाते है तो एक दूसरे के साथ रहे और एक दूसरे पर ध्यान दे। अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के कारण अपने पार्टनर को अकेला न छोड़े। और दोस्तों के सामने भी हमेशा अपने पार्टनर की तारीफ करे उनके सामने उन्हें शर्मिंदा न करे नहीं तो आप के बीच इस बात पर लड़ाई हो सकती है।
अपने पति की तुलना न करें।
इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आप अपने पार्टनर की तुलना किसी और से कभी न करे। खाशकर अपने पति की तुलना किसी और पुरुष से न करे ये बात आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है और ये बात आपके बीच दुरी का कारण भी बन सकता है। इसलिए ऐसा न करे।
Read more: Gym Tips: अगर आप भी कर रहे है जिम ज्वाइन तो इन ज़रूरी बातों का रखे ध्यान
ताने देने से बचे।
छोटी छोटी लड़ाईया तो हर रिलेशनशिप में होती है लेकिन इन लड़ाइयों में कभी अपने पार्टनर को ऐसा न कहे की सभी परेशानियों की वजह तुम हो, या तुमसे शादी करके गलती की। इस तरह के ताने आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है और छोटी छोटी लड़ाई बड़ी बन सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com