रोजना मेकअप करना, चेहरे को बना देगा डल
आज के समय में हर दिन हमें मेकअप की जरूरत होती है.. ऑफिस जाने के लिए या फिर कॉलेज जाने के लिए…। यूं तो कभी-कभार कैमिकल युक्त मेकअप का इस्तेमाल करने में कोई बुराई नही है, लेकिन रोजाना इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन को काफी नुकसान पंहुच सकता है।
जी हां, रोजना कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपकी खिलती खिल-खिलाती त्वचा कुछ दिनों में ही मुरझा कर दम तोड़ती नजर आएगी।
उम्र से बड़ी दिखेगी स्किन– मेकअप में मौजूद पिगमैट और कण बाहर धूल मिट्टी में मिल कर त्वचा को नुकसान पंहुचाते हैं। जिसकी वजह से त्वचा की नई कोशिकाएं विकसित नही हो पाती और चेहरा वक्त से पहले बुढ़ा दिखने लगता है।
पलके झड़ना- रोजाना मस्कारा और आईलाइनर लगाने से पलकों को काफी नुकसान होता है, जिसकी वजह से पलके झड़ने लगती हैं। इसलिए रोज मस्कारा और आईइनर लगाने से बचें।
होंठो का रंग हो जाता है डार्क- लिपस्टिक में मौजूद रंग-बिरंगे शेड्स आपके होंठो को जितना सुंदर बनाते हैं, उतने 8-9 घंटे में वह आपके होंठो के प्रकृतिक रंग को छिन लेते हैं। जिससे आपके होंठ डार्क हो जाते हैं।