लाइफस्टाइल

Reasons For Dog Not Eating : क्‍या आपका डॉगी खा-पी नहीं रहा? जान लें उसकी सेहत से जुड़ी जरूरी बातें, क्या करें और कब इलाज कराएं

अक्सर कई बार देखते है कि अपने फेवरेट फूड को देखकर भी पेट डॉग अपने खाने की जगह पर नहीं आते है,और ऐसा तब होता है,जब वे या तो बीमार होते हैं या हेल्थ से जुड़ी हुई किसी परेशानी से जूझ रहे होते हैं।

Reasons For Dog Not Eating : आपका डॉगी भी खाने में करता है नखरा? जानिए इसकी वजह,वरना पड़ जाएंगे बुरी तरह बीमार!

अक्सर कई बार देखते है कि अपने फेवरेट फूड को देखकर भी पेट डॉग अपने खाने की जगह पर नहीं आते है,और ऐसा तब होता है,जब वे या तो बीमार होते हैं या हेल्थ से जुड़ी हुई किसी परेशानी से जूझ रहे होते हैं।

इन वजहों से पेट डॉग खाना नहीं चाहते है।

आजकल तो घर पर पलने वाले पेट्स परिवार का हिस्सा मानते हैं। ऐसे में परिवार का हर व्यक्ति उसकी देखभाल करता है, और उसे खूब प्यार करता है। लेकिन कभी कभी डॉगी का व्यवहार बदलने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि अपने फेवरेट फूड को देखकर भी आपका प्यारा डॉगी खाने के लिए नहीं आ रहा, तो उसके इस बिहेव को हल्‍के में नही लेना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि वह किसी हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहा हो और तकलीफ में हो सकता है। अगर कुत्ता अपने डाइट टाइम पर खाने से इनकार कर  देता है तो यह उसके खराब सेहत की निशानी हो सकती है। ऐसा अगर एक या दो दिनों तक चले तो उसे तुरंत वेटनरी डॉक्टर के पास ले जाना सही रहता है। आइए जानते है कि जब डॉगी खाने में नखरे करता है तो इसकी क्या वजह हो सकती है।

Read More:- Summer Foods: गर्मियों का सुपरफूड है सत्तू, शरीर को देता है ठंडक, जानें कौन-कौन से डिशेज आप कर सकते हैं तैयार

इन वजहों से पेट डॉग खाना नहीं चाहते है।

डॉगी का बीमार होना

अगर आपका पेट डॉग खाने से मना कर रहा है तो यह सामान्य परेशानी भी हो सकती है। लेकिन ऐसे लक्षण कुत्तों में अक्सर कैंसर, सिस्टेमिक इंफेक्‍शन, दर्द, लिवर प्रॉब्लम, किडनी फेलियर की समस्या में भी दिखता है,ऐसे में इन्हें नजरअंदाज नही करना चाहिए।

डॉगी के दांत की परेशानी हो सकती है

अगर डॉग को दांत में किसी भी तरह की परेशानी है तो भी वे खाने से इंकार कर सकते  हैं। अगर उसके दांत टूटा हो, इसकी वजह से दर्द में हों या ट्यूमर हुआ हो तो वे खाने से बचते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वैक्सीन लगना

वैसे तो वैक्सीन की वजह से डॉग कई बीमारियों से बच जाते हैं लेकिन इन वैक्सीन के साइड इफेक्ट का भी असर होता है,और इसके रूप में कई बार कुत्तों की भूख गायब हो जाती है,और खाने में नखरा करने लगते है।

नया वातावरण का होना 

अगर आप डॉग को नई जगह पर लाए हैं या उसके साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो कई बार वे मोशन सिकनेस से परेशान रहते हैं और नए माहौल में खाना नहीं चाहते हैं। या फिर ट्रैवल की वजह से उन्हें नर्वसनेस हो सकती है और वे नॉजिया महसूस करते हैं। ऐसे में भी खाना पसंद नही करते है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button