लाइफस्टाइल

Amazing wedding: शादी में दूल्हे ने किया ऐसा काम, दुल्हन हो गयी फ़िदा

बेटे की शादी में सिर्फ 101 रुपये का शगुन लेकर समाज में खींच नयी लकीर


आपने अपने जीवन में बहुत सारी शादियां होते और टूटते देखी होगी.  कभी दहेज़ के कारण तो कभी लड़की में कोई कमी है ये बोल कर बहुत सारे लोग शादी तोड देते हैं.  कई बार तो चंद पैसों के लालच में लोग किसी लड़की की जान तक ले लेते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि दुनिया में सिर्फ बुरे ही लोग होते हैं कई लोग तो इतने अच्छे होते है कि जिनका कोई जवाब नहीं. ऐसे लोग जिनकी सोच समाज पर गहरा असर डालती है. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने  वाले है जिसे सुन कर आपको भी विश्वास हो जायेगा कि दुनिया में अभी भी अच्छे लोग है जो सिर्फ अपने बारे में नहीं दूसरों के लिए भी सोचते है. ये खबर है राजस्थान के बूंदी जिले की.  यहाँ एक स्कूल में हेडमास्टर बृजमोहन मीणा ने अपने  बेटे की सगाई में सिर्फ 101 रुपये का शगुन लेकर एक नयी लकीर खींच है.

 

और पढ़ें: जानें कौन है सारा अली खान की 22 साल छोटी बहन  इनाया, जिसके बेहद करीब है सारा

indian wedding
Image source – asianetnews

शगुन के तौर पर लिया 101 रुपए

बूंदी जिले में रहने वाले बृजमोहन मीणा जो की एक स्कूल में हेडमास्टर है उन्होंने अपने बेटे की शादी में शगुन के तौर पर लिया 101 रुपए लेकर ये बात साबित कर दी कि वो सिर्फ एक अध्यापक नहीं है बल्कि साथ ही साथ एक अच्छे इंसान भी है. बृजमोहन मीणा के बेटे को दहेज़ में 11 लाख रुपये मिल रहे थे. लेकिन उन्होंने 11 लाख रुपये लौटा दिए ये कह कर कि “हमें दहेज़ नहीं केवल दुल्हन चाहिए” इसके बाद जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने कहा कि रिवाज के तौर पर हमें शगुन देना ही होता है तो उन्होंने 101 रुपए शगुन के तौर पर अपने पास रख लिए.  ये देख वहां मौजूद सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे.

ऐसे में जब ये बात दुल्हन को पता चली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. दुल्हन ने कहा ‘मेरे ससुर ने हमारा मान बढ़ा दिया है यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे पिता समान ससुर मिले हैं.आरती ने कहा कि उन्होंने दहेज में मिल रही रकम उनके ससुर ने लौटाकर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है.  साथ ही साथ इससे समाज में बेटियों का सम्मान भी बढ़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि बूंदी जिले में यह इस तरह का पहला मामला है.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button