Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair: अपरलिप्स और फोरहेड के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं? नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, बस अपना लें ये होम रेमेडी
Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair: घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने से अपर लिप्स के अनचाहे बालों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair: इन तरीकों से अपने चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल
अपर लिप्स पर बाल आपकी खूबसूरती के लिए दाग बन सकते हैं। इसलिए अधिकतर महिलाएं अपने अपर लिप्स के बालों को थ्रेड या फिर वैक्स से हटाती हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं ब्लीच से भी अपने अनचाहे बालों को हटाने की कोशिश करती हैं। इतना ही नहीं, अगर उन्हें अपर लिप्स के बालों को जल्दी में हटाना होता है, तो वे हेयर रीमूवल क्रीम या फिर लेजर का सहारा ले लेती हैं, जो काफी ज्यादा नुकसानदेय हो सकता है। Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair इन सभी उपायों से आपको काफी दर्द झेलना पड़ता है, साथ ही आपके लिप्स पर दाग-धब्बे होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपर लिप्स के हेयर को हटाना चाहती हैं, तो घरेलू उपाय का सहारा लें। इन उपायों से आपके अपर लिप्स के हेयर आसानी से हट जाएंगे, जिससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
फेशियल हेयर हटाने के उपाय
दाल और आलू Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
आलू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं। इसके इस्तेमाल से अनचाहे बालों की समस्या दूर होती है। इसके साथ ही स्किन की रंगत भी सुधरती है। सबसे पहले आलू को कद्दूक कर इसका रस निकाल लें। अब इस रस में शहद और नींबू का रस मिलाएं। मसूर दाल को कुछ देर पानी में भिगोकर रख दें और फिर इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को भी इसमें मिलाएं। अपरलिप्स, फोरहेड पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक रखें। सूखने के बाद धो लें।
अंडा और कॉर्नस्टार्च Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
अंडे का सफेद हिस्सा भी फोरहेड और अपरलिप्स के बालों को हटाने में बेहद असरदार है। साथ ही इससे डेड स्किन की भी समस्या दूर होती है। अंडे की सफेद को कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाकर लगाएं। इस मास्क को बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग निकालें। इसमें 1/2 चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें। साथ ही एक चम्मच पीसी चीनी मिलाएं। फोरहेड और अपरलिप्स के अलावा जहां-जहां के बाल हटाने हैं वहां-वहां इसे लगा सकते हैं। सूखने के बाद बालों को उल्टी दिशा में हटाएं।
दलिया और केला Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
दलिया और केला ये दोनों भी अनचाहे बालों को हटाने का असरदार तरीका हैं। साथ ही इनसे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता। इससे स्किन का ग्लो भी बढ़ता है। पके केले को दलिया के साथ मिक्स करें। इसे अपरलिप्स और फोरहेड पर लगाएं। 10-15 मिनट मसाज करने के बाद पानी से धो लें।
हल्दी और दूध का पेस्ट Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
हल्दी और दूध को मिलाकर लगाएं ये बालों को जड़ से हटाने में मदद करता है। एक चम्मच हल्दी में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर निकालें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से अनचाहे बालों की वृद्धि कम हो जाती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
चीनी और नींबू का स्क्रब Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
चीनी और नींबू का स्क्रब भी अपर लिप्स के बालों को हटाने में बहुत मददगार होता है। इसके लिए एक चम्मच चीनी में आधे नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ें। इस स्क्रब को हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।
शहद और नींबू Natural Remedies Of Upper Lips And Forehead Hair
अपर लिप्स के हेयर्स को हटाने में शहद काफी असरकारी हो सकता है। इसके लिए कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद लें। इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर 20 मिनट के लिए लगा हुआ ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपर लिप्स को साफ करें। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका प्रयोग करें। इससे आपको काफी ज्यादा फर्क नजर आएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com