लाइफस्टाइल

Natural Makeup Remover: हर दिन मेकअप हटाने के लिए अपनाएं यह ये 4 नेचुरल तरीके,गर्मियों में स्किन रहेगी हेल्थी और चमकदार

चेहरे पर मेकअप लगाना आज कल आम बात हैं लेकिन वाटरप्रूफ और जैल चेहरे से आसानी से नहीं निकलते और इसको हटाने के लिए मार्किट से मेकअप रिमूवर आता हैं लेकिन वो कभी कभी चहेरे को नुकसान पहुँचा देता हैं तो उससे अपनी स्किन को बचाने के लिए कुछ नेचुरल

Natural Makeup Remover: ये हैं चमत्कारी और गुणकारी 4 नेचुरल आसान मेकअप रिमूवल के तरीके

Natural Makeup Remover: गर्मियों के दिनों में स्किन का ख्याल रखना बेहद जररुरी होता हैं क्योंकि इस समय गर्मी, पसीना ,चिपचिपाहट का सामना करना पड़ता हैं तो इस मौसम में जो मेकउप का इस्तेमाल करते हैं उनको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए और अगर मेकअप ठीक से नहीं रिमूव किया गया तो स्किन पर डार्कसपोट और पिंपल्स जैसी समस्या खड़ी हो सकती हैं।यहाँ हम आपके लिए 4 असरदार और नेचुरल मेकअप रिमूवर तरीके लेकर आए है जो गर्मियों में भी आपकी त्वचा को बचाएगा

जैतून का तेल

जैतून का तेल एक प्राकर्तिक मेकअप रिमूवर हैं आप इस तेल में गुलाब जल मिलकर होममेड पैक बना सकते हैं। इससे आपका चेहरा साफ़ हो जायेगे और स्किन साफ़ हो जाएगी।

बेबी ऑयल

बेबी ऑयल नाजुक त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं आप इससे मेकअप रिमूवल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी त्वचा की सॉफ्टनेस को बरक़रार रखेगा।

Read More: Moringa powder: मोरिंगा पाउडर का जादू, 30 दिन में कैसे बदल सकता है आपका स्वास्थ्य

नॉन फोमिंग फेसवॉश एंड बादाम का तेल

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आपका मेकअप भी हट जाएगा और बादाम के तेल का पोषण आपकी त्वचा को मिलेगा इसके इस्तेमाल से स्किन को कोई हानि नहीं होगी इसे इस्तेमाल करने का तरीका -एक शीशी ले उसमे गरम पानी डाल ले और फिर बादाम के तेल और नॉन फॉमिंग फेसवॉश को साथ में मिला ले और यह मेकअप रिमूवर की तरह काम करेगा।

खीरे का जूस

यह आपकी स्किन को ताज़गी और तरोताज़ा रखने के साथ साथ ऑयली स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हैं यह आपके मेकअप रिमूवर का भी काम करता हैं।

मेकअप रिमूव करने के बाद यह करे अप्लाई

जब आपका मेकअप रिमूव हो जाये फिर आप मॉइस्चराइजर, सीरम टोनर या गुलाब जल लगाए और जब आप सुबह उठेंगे तो आपकी स्किन बिल्कुल फ्रेश और दुरुसुत दिखेगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button