लाइफस्टाइल

Monochrome Makeup: गरबा लुक को बनाए खास, अपनाएं मोनोक्रोम मेकअप के एक्सपर्ट्स टिप्स

Monochrome Makeup, नवरात्रि का पर्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही खास नहीं है, बल्कि यह समय महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती और स्टाइल को नए अंदाज़ में प्रदर्शित करने का भी होता है।

Monochrome Makeup : फेस्टिव मेकअप ट्रेंड, मोनोक्रोम स्टाइल से पाएं एलीगेंट और लॉन्ग-लास्टिंग लुक

Monochrome Makeup, नवरात्रि का पर्व सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही खास नहीं है, बल्कि यह समय महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती और स्टाइल को नए अंदाज़ में प्रदर्शित करने का भी होता है। डांडिया और गरबा नाइट्स में हर कोई आकर्षक और ट्रेंडी लुक पाना चाहता है। इस बार मेकअप की दुनिया में ‘Monochrome Makeup’ का ट्रेंड खूब छाया हुआ है। यह स्टाइल आपको एक सिंपल, एलीगेंट और ग्लैमरस लुक देता है, जिसमें आंखों, होंठों और गालों पर एक ही कलर फैमिली के शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं, नवरात्रि के दौरान मोनोक्रोम मेकअप से कैसे पाएं परफेक्ट लुक।

मोनोक्रोम मेकअप क्या है?

मोनोक्रोम मेकअप एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें आप अपने पूरे चेहरे पर एक ही कलर टोन का इस्तेमाल करते हैं। जैसे अगर आपने पिंक शेड चुना तो आईशैडो, ब्लश और लिपस्टिक सब उसी टोन में रहेंगे। इससे आपका मेकअप हार्मोनियस और नेचुरल लगता है, और चेहरे पर ज्यादा ओवरडन इफेक्ट नहीं दिखता।

नवरात्रि में क्यों चुनें मोनोक्रोम मेकअप?

-डांस-फ्रेंडली लुक: नवरात्रि में घंटों डांडिया और गरबा खेलना होता है, ऐसे में हैवी मेकअप स्मज हो सकता है। मोनोक्रोम मेकअप हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग होता है।

-ग्लैमरस और ट्रेंडी: यह लुक न तो बहुत सिंपल लगता है और न ही बहुत ओवर। बैलेंस्ड और ग्लैमरस अपीयरेंस देता है।

-कम प्रोडक्ट्स की जरूरत: इसमें आपको अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय केवल एक शेड फैमिली पर ध्यान देना होता है।

-हर आउटफिट के साथ मैच: चाहे आप ट्रेडिशनल लहंगा पहनें या मॉडर्न फ्यूजन आउटफिट, यह मेकअप स्टाइल हर ड्रेस पर अच्छा लगता है।

Read More : Hema Malini: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini का जन्मदिन, फिल्मी सफर और पर्सनल लाइफ

सही शेड कैसे चुनें?

-अगर आपका आउटफिट रेड, मैरून या ऑरेंज टोन में है, तो आप वॉर्म कलर पैलेट चुन सकती हैं।

-अगर ड्रेस पिंक, पर्पल या ब्लू शेड्स में है, तो कूल टोन पैलेट यानी पिंक, रोज़ या मौवे शेड्स चुनें।

-न्यूड और पीच टोन हर आउटफिट और स्किन टाइप पर अच्छे लगते हैं।

मोनोक्रोम मेकअप करने के स्टेप्स

1. बेस तैयार करें

-सबसे पहले चेहरा अच्छे से क्लेंज़ करके मॉइश्चराइज़र और प्राइमर लगाएं।

-लॉन्ग-लास्टिंग बेस के लिए फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करें।

-हल्के ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें ताकि डांस के दौरान पसीने से मेकअप खराब न हो।

2. आई मेकअप

-चुने हुए शेड का आईशैडो पलकों पर लगाएं।

-लुक को डिफाइन करने के लिए उसी टोन का डार्क शेड आउटर कॉर्नर पर ब्लेंड करें।

-वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा लगाना न भूलें, ताकि डांस के दौरान आंखों का मेकअप स्मज न हो।

3. चीक मेकअप

-मोनोक्रोम लुक का सबसे अहम हिस्सा ब्लश है।

-अपने चुने हुए शेड का ब्लश गालों पर लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें।

-थोड़ा-सा हाईलाइटर नाक और चीकबोन्स पर लगाकर चमकदार लुक पाएं।

4. लिप मेकअप

-आईशैडो और ब्लश के टोन से मैच करती हुई लिपस्टिक चुनें।

-मैट लिपस्टिक लॉन्ग-लास्टिंग होती है और डांस के दौरान आसानी से नहीं उतरती।

-अगर आप हल्का लुक चाहती हैं तो टिंट या ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एक्सपर्ट्स से खास टिप्स

-लॉन्ग-लास्टिंग प्रोडक्ट्स चुनें – नवरात्रि में पसीना और लगातार एक्टिविटी के कारण मेकअप जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए वॉटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।

-कम लेयरिंग करें – ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाने से मेकअप पिघल सकता है। हल्का बेस और सॉफ्ट ब्लेंडिंग बेहतर दिखती है।

-स्किन टोन के अनुसार कलर चुनें – डार्क स्किन पर वॉर्म शेड्स (ऑरेंज, रेड, ब्रिक) अच्छे लगते हैं जबकि फेयर स्किन पर पिंक और मौवे शेड्स जचते हैं।

-हाइलाइटर का सही इस्तेमाल – डांस लाइट्स में चमकदार और फ्रेश लुक के लिए हाइलाइटर बहुत काम आता है।

-मेकअप सेटिंग स्प्रे न भूलें – आखिर में सेटिंग स्प्रे लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।

Read More : AI Partners: अकेलेपन को दूर करें, AI Gemini के साथ कल्पनाशील दोस्ती और बातचीत

मोनोक्रोम मेकअप के साथ हेयरस्टाइल

मेकअप के साथ हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी है। नवरात्रि के दौरान आप:

-हाई पोनीटेल,

-ब्रेडेड हेयरस्टाइल,

-या ओपन वेवी हेयर चुन सकती हैं।
इनमें हेयर एक्सेसरीज़ (जैसे गजरा, ज्वेलरी पिन्स) जोड़कर लुक और भी ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लगेगा।

नवरात्रि का त्योहार सिर्फ डांडिया और गरबा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अपनी पर्सनालिटी और फैशन सेंस को शोकेस करने का मौका भी देता है। ऐसे में मोनोक्रोम मेकअप आपको देगा एक सिंपल, एलिगेंट और ग्लैमरस लुक। बस सही शेड्स चुनें, हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग बेस बनाएं और एक्सपर्ट्स के टिप्स फॉलो करें। यकीन मानिए, इस नवरात्रि आप सबकी नजरों का केंद्र जरूर बनेंगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button