लाइफस्टाइल

Mirror Talk : अगर आपमें भी है कॉन्फिडेंस की कमी, तो मिरर टॉक की ट्रिक से दूर करे ये प्रॉब्लम

अगर आपके अंदर भी आत्मविश्वास की कमी है और आपका कॉन्फिडेंस का लेवल गिरता जा रहा है तो इसे बढ़ाने के लिए आप भी कोई सॉलिड उपाय की तलाश में है तो मिरर टॉक की ट्रिक को अपना सकते है।

Mirror Talk : मिरर टॉक की ट्रिक को आज ही आजमाएं,कॉन्फिडेंस के साथ बढ़ेगा सेल्फ लव की भावना

अगर आपके अंदर भी आत्मविश्वास की कमी है और आपका कॉन्फिडेंस का लेवल गिरता जा रहा है तो  इसे बढ़ाने के लिए आप भी कोई सॉलिड उपाय की तलाश में है तो  मिरर टॉक की ट्रिक को अपना सकते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कॉन्फिडेंस का होना पर्सनैलिटी के लिए है जरुरी –

आज के लाइफस्टाइल में कॉन्फिडेंस ही आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करता है। यही नही ये आपको करियर में आगे ले जाने में मदद करता है और सिर्फ करियर ही क्यों इसकी जरूरत तो हमें पर्सनल लाइफ में भी पड़ती ही है। खासकर लोगों से कनेक्शन बनाने में, वर्कप्लेस पर अपनी बातों को सामने वाले तक पहुंचाने के लिए भी कॉन्फिडेंस का होना जरुरी होता है। इसलिए तो आजकल कॉन्फिडेंस बिल्ड करने के लिए लोग कई तरह की क्लासेज और ट्रेनिंग लेते हैं, जो गलत नहीं होता है, लेकिन कई बार ये ठीक से काम नहीं कर पाता है।

मिरर टॉक क्या होता है –

ऐसे मे ये है मिरर टॉक यानी आईने में खुद से बातें करना बेहद जरुरी हो जाता है और इससे ज्यादा आसान और असरदार तरीका कोई और नहीं हो सकता है। बस आपको रोजाना कुछ देर मिरर टॉक की प्रैक्टिस करने से ही काफी फायदे मिलने लगते हैं। 

Read More:- Aries Love Life: इस राशि के साथ मेष वालों की बनती है अच्छी जोड़ी, दोनों को मिल जाते बेस्ट लाइफ पार्टनर

आईने में खुद से बात करने के फायदे –

बढ़ता है आत्मविश्वास  – 

अगर आप भी लो कॉन्फिडेंस के शिकार है तो शीशे में खुद से बात करने का जो सबसे पहला फायदा मिलता है वो है कि इससे कॉन्फिडेंस बढ़ता है। वैसे अक्सर कई बार कॉन्फिडेंस की कमी के कारण आप नॉलेज होने के बाद भी लोगों से बात नहीं कर पाते है जिससे लोगों को आपके बारे में पता नहीं चल पाता है। ये चीज़ आपको करियर में आगे बढ़ने से भी रोकती है। इसलिए  इसे बढ़ाने के लिए ज्यादा नहीं, बस 15-20 मिनट मिरर टॉक की प्रैक्टिस करना चाहिए। 

आपका डर होता है कम –

अक्सर ये देखा गया है कि कॉन्फिडेंस की कमी के चलते कई बार लोग सोशल कनेक्शन बनाने में भी घबराते रहते हैं। ऐसे में भी आपको मिरर टॉक से ये प्रॉब्लम भी सॉल्व हो सकता है। कई बार बात करते वक्त हकलाना, एक ही शब्द को बार-बार दोहराने जैसी कई चीज़ों को आप मिरर टॉक के जरिए दूर किया जा सकता हैं। 

आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस की इस्टीम में होगा इजाफा –

मिरर टॉक की लगातार  प्रैक्टिस करने से आपका आत्म-सम्मान में भी काफी बढ़ोतरी होती है। साथ ही आत्म-सम्मान का कनेक्शन हमारे आत्म-विश्वास से जुड़ा हुआ होता है,इसलिए किसी भी एक चीज़ की कमी दूसरे को भी डाउन करने का काम कर देती है। चाहे वो पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में सेल्फ इस्टीम का होना बेहद जरूरी हो जाता है। इतना ही नहीं आईने में खुद से बात करने से सेल्फ लव की भावना भी बढ़ती जाती है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button