DIY Ideas: पुरानी और बेकार चीजों से बनाएं डैकोरेटिव विंड चाइम
विंड चाइम से सजाएं अपने घर को इन DIY के डेकोरेटिव Ideas से
अब अपने घर को सजाने के लिए बाजार से मंहगे डैकोरेटिव विंड चाइम खरीद कर लाने की कोई जरुरत नहीं है और बाजर से खरीद कर लाने की बजाए आप घर के वेस्ट मटेरियल से भी सुंदर और क्रिएटिव विंग चाइम बना सकते हैं। इससे आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और घर अच्छे से डैकोरेट भी हो जाएगा।
आइए जानते है घर के वेस्टेज मटेरियल से डैकोरेटिव विंड चाइम बनाने के DIY आइडियाज: –
- सीसोर विंड चाइम
घर पर पड़े बेकार बटनों, मोती या सीप से आप क्रिएटिव विंड चाइम बना सकते है। इस डिफरेंट विंड चाइम को आप गार्डन या दरवाजे पर डैकोरेट कर सकते है, जिससे घर को एक अलग ही लुक मिलेगा।
- कीज विंड चाइम
बेकार और अन-युज्ड चाबियों को आप फालतू समझ कर कई बार उसे फैंक देते है। इसकी बजाए अगर आप उसका इस्तेमाल डैकोरेटिव विंड चाइम बनाने के लिए कर सकते है।
- ओम्बर विंड चाइम
ओम्बर विंड चाइम बनाने के लिए पुराने प्लास्टिक के कपों को कलर करके आप उनसे घर के लिए डेकोरेटिव विंड चाइम बना सकते है।
- बोटल विंड चाइम
कोल्ड डिंक के ढक्कनों को इकट्ठा करके आप उससे हैवी विंड चाइम बना सकते है। इससे आपके घर को भी यूनिक लुक मिलेगा और दिखने में भी काफी आकर्षक लगेगा।
- स्पून एंड कप विंड चाइमपुराने कप और चम्मचों को बेकार समझ कर फैंकने की बजाए आप उससे घर के लिए डिफरेंट विंड चाइम बना सकते है।
- बोटल विंड चाइमपुरानी कांच या प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल भी आप डिफरेंट विंड चाइम बनाने के लिए कर सकते है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in