लाइफस्टाइल

ऐसे करें क्रिसमस पर मेकअप

क्रिसमस पार्टी में जा रहें हैं तो काम आएँगी ये मेकअप टिप्स


क्रिसमस की तैयारी अब सभी लोग कर चुके हैं। सब लोग अपने घर क्रिसमस ट्री लाकर उसे लाइट खा कर सज़ा चुके है। पार्टी के लिए मेन्यू भी डिसाइड हो गया है और अब जो बात बाक़ी है वो आती है मेकअप की। आपको और सुंदर बनाने में मेकअप काफ़ी सहायता करता है।

आपने क्रिसमस के लिए बहुत अच्छी ड्रेस ख़रीदी ख़ूब पैसे ख़र्च कर के पर लेकिन आप उसके मुताबिक़ मेकअप नही के पायी तो आपका ड्रेस ख़रीदना व्यर्थ हो जाएगा। और आपकी अच्छी लुक भी नही आ पाएगी। लेकिन अगर आप इस क्रिसमस पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएँगी।

ऐसे करें क्रिसमस पर मेकअप

क्रिसमस के लिए टिप्स

  • थीम पर फ़ोकस : मेकअप करते समय सबसे पहले थीम पर ध्यान रखें। यदि आप किसी ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जहाँ पर कोई थीम रखी गयी है तो सबसे ज़्यादा फ़ोकस उस थीम पर ही रखें। अगर आप ऐसी जगह जा रही हैं जहाँ थीम नही है तो वहाँ पर आप अपना मेकअप क्रिसमस कलर्ज़ के हिसाब से रखें। रेड बेस पर मेक अप अच्छा लगेगा।
  • मेकअप में लाइनर को करें फ़ोकस : लाइनर लगाने से आपकी आँखें बहुत अच्छी लगती हैं और पूरे चेहरे की रौनक़ को लाइनर और बढ़ा देता है। फ़ेस मेक अप का सेंटर फ़ोकस लाइनर पर ही रखें। आजकल लाइनर लगाने के कई तरीक़े ट्रेंड में हैं। इनमे से सबसे पॉप्युलर विंग आइलाइनर है। आप लाइनर को नोर्मल से ज़्यादा इक्स्टेंड के के ड्रेस से मैचिंग स्टोन का यूज़ कर सकती हैं।
  • रेड टच : यह तो सभी को मालूम है की क्रिसमस सीज़न में रेड ही लीडिंग कलर होता है। इसलिए मेक अप से लेकर ड्रेस तक ड्रेस से लेकर शूज़ तक अपनी लुक को रेड टच दें। जूलरी को भी रेड टच दें। रेड स्टोन वाली ऐक्सेसरीज़ ख़ूब जचेंगी। और लिप्स पर रेड लिप्स्टिक लगाना और चीक्स को रेड ब्लशर से हाइलायट करना ना भूलें।
  • फ़न मेकअप : आज के इस माडर्न युग में फ़न मेकअप बहुत ट्रेंड में है। यह ऐसा मेक अप है जो स्पेशल लुक देने के साथ साथ दूसरों को भी अपील करता है। इसमें स्टोन मिरर और सितारों का प्रयोग होता है। उदाहरण के लिए क्रिसमस पर आप अपने चीक्स पर या फिर आइ शैडो लगाने के बाद उस पर स्नो फ़्लेक्स बना सकती हैं।
  • सिलिकन लिक्विड फ़ाउंडेशन: अगर आप चाहती हैं की आप पूरी पार्टी को मेक अप के फैलने वाले डर के बिना एंजोय्य करें तो आपको यह ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपका मेक अप फैलेगा माही और आप पूरी पार्टी मज़े से एंजोय्य कर पाएँगी।
  • क्रीम बेस्ड आइ शैडो : आजकल ऐसे आइशैडो का इस्तेमाल काफ़ी ट्रेंड में है। यह आँखों को बड़ी अट्रैक्टिव लुक देता है।
  • लाइट पिग्मेंट्स : अगर आप आँखों को हाइलायट करना चाहती हैं तो आइब्रो कि नीचले हिस्से या फिर आँखों के साइड साइड में लाइट पिग्मेंट कर सकती हैं आजकल यह भी काफ़ी ट्रेण्ड में हैं। ऐसा मेकअप कर के आप ख़ूबसूरत तो दिखेंगी ही साथ ही साथ अप्डेटेड भी लगेंगी बस इस बात का ध्यान रखें की आपका पिग्मेंट ड्रेस से मैचिंग हो।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button