लाइफस्टाइल
आइए जाने, क्या है हर सफल प्रोफेशनल की पहचान
नौकरी हो या फिर बिजनेस, लेकिन सफलता पाने के लिए कुछ स्किल जरूरी होते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जो हर सफल प्रोफेशनल की पहचान होती हैः-
- संवाद करने की क्षमता किसी भी काम में सफलता पाने के लिए जरूरी होती है। किसी के सामने अपनी बात सही और स्पष्ट तरीके से रखने वाले लोग ही गंभीरता से लिए जाते हैं और ऐसे में आप लोगों में विश्वास भी जगा सकेंगे।
- नौकरी या बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए नेटवर्किंग जरूरी है। लोगों से अलग रहने से कारण कई मौकों हाथ से निकाल जाते हैं।
- अपने करियर के अलग-अलग मोड़ पर आप को ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जहां आपको अहम फैसले लेने पडते है, भले ही वह आपकी कंपनी से जुड़े रणनीतिक फैसले हों या आपके करियर से जुड़े फैसले।
- अच्छी लीडरशिप स्किल होना बहुत जरूरी है , इसके बिना सफलता की सीढ़ियां चढ़ना संभव ही नहीं है। नेतृत्व क्षमता का मतलब सिर्फ बॉस बनना नहीं होता बल्कि जिम्मेदारी उठाना और दूसरों के साथ समन्वय बनाकर काम करना होता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in