लाइफस्टाइल

Keratin Hair Treatment करवाने से पहले जान ले क्या है इसके फायदे और नुकसान

केराटिन हेयर ट्रीटमेंट एक पॉपुलर हेयर ट्रीटमेंट है, जो बालों को मुलायम और सीधा चमकदार बनाने में मदद करता है यह ट्रीटमेंट बालों में केराटिन नामक प्रोटीन को भरने का काम करता है, जिसकी मदद से बालों को नेचुरल चमक और मजबूती मिलती है.

Keratin Hair Treatment: क्या केराटिन हेयर ट्रीटमेंट लेना सही होता है? जानें इसके प्रभाव के बारे में

बालों को खूबसूरत, लंबा और घना बनाना , बालों की केयर करने के लिए हर कोई ट्रीटमेंट की सहायता लेता है। केराटिन हेयर ट्रीटमेंट एक पॉपुलर हेयर ट्रीटमेंट है, जो बालों को मुलायम और सीधा चमकदार बनाने में मदद करता है यह ट्रीटमेंट बालों में केराटिन नामक प्रोटीन को भरने का काम करता है, जिसकी मदद से बालों को नेचुरल चमक और मजबूती मिलती है.

केराटिन ट्रीटमेंट होता क्या है?

केराटिन ट्रीटमेंट रूखे और फ्रिजी वालों सॉफ्ट और स्ट्रेट करने के लिए किया जाता है हमारे बालों में मौजूद नैचरल प्रोटीन केराटिन में होता है। इसकी वजह से हमारे बालों में शाइनिंग रहती है। लगातार धूप में रहने से और प्रदूषण की वजह से यह गायब हो जाता है। बालों की शाइनिंग भी कम हो जाती है और बाल डैमेज हो जाते हैं और रूखे बेजान नजर आते है लिहाजा बालों के नैचरल प्रोटीन को फिर से रीस्टोर करने के ट्रीटमेंट को ही केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट कहा जाता है।

Read more:- Hair Conditioning Mistakes: बालों में कंडीशनर लगाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, स्मूद और शाईनी होने के बजाय डैमेज हो जाएंगे बाल

केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे

1) इस ट्रीटमेंट के बाद बाल सिल्की, शाइनी और ग्लॉसी दिखने लगते हैं.
2) यह बालों को धूप की किरणें और प्रदूषण से बचाता है और ऐसे में बाल उलझते भी नहीं है।
3) यह बालों को पूरा स्ट्रेट कर देता है जिससे आपको अलग-अलग हेयर स्टाइल्स बनाने में आसानी होती है.
4) इस ट्रीटमेंट के बाद बालों को मैनेज करने में आसानी होती है। इससे बालों की स्मूथनेस बढ़ जाती है

We’re now on WhatsApp. Click to join

केराटिन ट्रीटमेंट के नुकसान

1) केराटिन ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाल जल्दी ही ग्रीजी और ऑयली हो जाते हैं।
2) ट्रीटमेंट करवाने के बाद आप अपने मन के अनुसार हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते.
3) आपको स्पेशल शैंपू, कंडिशनर और हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट ही इस्तेमाल करना होगा.
4) बाल एकदम स्टेट हो जाते हैं और वॉल्यूम बालों का गायब हो जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button