Karwa Chauth 2023 :करवा चौथ पर अपने हाथों को सजाने के लिए लगाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन
करवा चौथ की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। कपड़े, गहनें, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, पूजा की सामग्री के साथ एक और चीज होती है जिसके बिना करवा चौथ का त्योहार अधूरा होता है वो है खूबसूरत मेहंदी से सजे आपके हाथ।
Karwa Chauth 2023 : दुल्हन की तरह हाथों पर सजाना चाहती है मेहंदी, यहां देखे लेटेस्ट डिजाइन
करवा चौथ की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। कपड़े, गहनें, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, पूजा की सामग्री के साथ एक और चीज होती है जिसके बिना करवा चौथ का त्योहार अधूरा होता है वो है खूबसूरत मेहंदी से सजे आपके हाथ।
करवाचौथ मे खूबसूरत मेहंदी से सजे हाथ –
हमारे देश में सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी त्योहार से कम नहीं होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखते हैं। शाम को चांद की पूजा करती हैं पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं और फिर पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। करवा चौथ व्रत में पूजा के साथ ही इस दिन शाम को सोलह श्रृंगार करने की भी परंपरा होती है, जिसमें से एक है मेहंदी से सजे हाथ होते है। मेहंदी के बिना श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है। ऐसे में आप अपनी पसंद की कुछ डिज़ाइन्स को सेव कर सकती हैं और आर्टिस्ट को इन्हें लगाने के लिए सजेस्ट भी कर सकती हैं। यहां देखें मेहंदी के ऐसे ही कुछ खूबसूरत डिज़ाइन्स-
Read more:- कम पैसों में दिखेंगी ज्यादा स्टाइलिश, करवा चौथ पर ट्राई करें ये फैशन हैक्स
फुल हैंड डिज़ाइन –
अगर आपकी हाल-फिलहाल में शादी हुई है और ये आपका पहला करवा चौथ है, तो कुछ इस तरह का फुल हैंड डिजाइन लगवा सकती हैं। घर के बड़े लोग त्योहारों पर एक्सपेक्ट करते हैं कि नई-नवेली दुल्हन अच्छे से तैयार हो, तो कपड़ों, जूलरी के साथ हाथों पर कुछ इस तरह का डिज़ाइन लगवा कर तैयार हो जाएं ये सब आपको ही देखते रह जाएगे।
View this post on Instagram
फूल-पत्तियों से भरी वाली डिज़ाइन –
वैसे तो ये डिज़ाइन फूल और पत्तियों से बनी हुई है, लेकिन फिर भी बहुत यूनिक होती है। बहुत ही अच्छा इल्यूज़न क्रिएट हो जाता है। हाथ डिजाइन से भरे हुए भी होते हैं और खाली भी होते हैं। वैसे इस डिजाइन को आफ फ्रंट या बैक हैंड कहीं भी लगाया जा सकता हैं। लोग आपकी ही तारीफ करते रहेगे।
View this post on Instagram
मोर वाली मेहंदी डिजाइन –
मोर वाली मेहंदी डिजाइन सिंपल होती है लेकिन हाथों पर रचने के बाद काफी खूबसूरत नजर आती है। इसमें कलाई पर ब्रेसलेट बनाने के बाद हथेली पर मोर का डिजाइन बनाया जाता है, और अंगुलियों पर फूलों के डिजाइन से इस डिजाइन को पूरा किया जा सकता हैं।अगर करवा चौथ पर आप मेहंदी से अपने हाथ सजाना चाहती हैं लेकिन समय की कमी है तो इस डिजाइन को लगाया जा सकता है, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और बनने में 10 से 15 मिनट का वक्त लगता है।
View this post on Instagram
=
जाली वाली डिजाइन –
करवा चौथ में इस बार अपने हाथों में जाली वाले मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं,इस डिजाइन में कलाई पर फूलों का डिजाइन बनाने के बाद ऊपर जाली बनानी है जो फटाफट बन जाती है। उंगलियों पर पत्तियों की डिजाइन के साथ ये पूरा हो जाता है, इसमें 15 मिनट का वक्त और 250 से 500 रुपए का खर्च आता है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com