चेहरे पर Ice Facial से पहले, इस खास बात का रखें ध्यान ,वरना चेहरे की रंगत हो सकती है खराब
कुछ लोग स्किन को हेल्दी रखने के लिए गर्मियों में बर्फ का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसे आइस फेशियल कहा जाता है। आइस फेशियल से स्किन में चमक लाने के साथ-साथ टाइटनेस आती है।
Ice Facial: क्या आप भी अपने चेहरे पर बर्फ लगाते हैं तो ध्यान दें , इन चार चीजों को आइस के बाद लगाना है जरूरी
Ice Facial: ग्लोइंग स्किन रखने के लिए हेल्दी खान पान के साथ-साथ त्वचा की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। स्किन केयर के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है तो कहीं घरेलू नुस्खे को अप्लाई करती है। कुछ लोग स्किन को हेल्दी रखने के लिए गर्मियों में बर्फ का भी इस्तेमाल करते हैं। जिसे आइस फेशियल कहा जाता है। आइस फेशियल से स्किन में चमक लाने के साथ-साथ टाइटनेस आती है। और बुढ़ापे पर चेहरे का असर जल्दी नहीं दिखता। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है। आइस फेशियल करने से पहले इसके फायदे और नुकसान दोनों जान ले।
आइस फेशियल के फायदे
1)मिलेगा टैनिंग से छुटकारा
चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो गई है तो आइस फेशियल काफी मददगार साबित होगा। आइस आपकी स्किन को ठंडा करती है। इससे स्किन का कालापन दूर होता है और त्वचा फ्रेश नजर आती है।
2) बढ़ती उम्र का असर कम दिखना
आइस फेशियल स्किन पर टाइटनेस आती है। इससे बढ़ती उम्र का प्रभाव कम दिखता है। और रोम छिद्र छोटे हो जाते हैं।बर्फ रोमछिद्रों के अंदर बसी गंदगी निकालने का काम करती है।
3) मुहासे की समस्या होगी खत्म
जिन लोगों के अंदर मुहासे की समस्या होती है उनके लिए भी यह फेशियल काफी लाभ कारक होता है इसके कारण स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल दूर होता है। जिसे मुहासे की समस्या दूर होती है। इससे व्हाइटहेड्स की और ब्लैकहेड की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
त्वचा पर आइसिंग करते समय क्या करें और क्या नहीं?
आइस क्यूब को सीधे चेहरे पर ना लगाएं अगर आपको पहले से ही कोई स्किन प्रॉब्लम है।आइस क्यूब को हमेशा मलमल या किसी सूती कपड़े में बांधकर ही चेहरे पर मसाज करें। अगर चेहरे पर पहले से ही मुहासे की समस्या है। तो चेहरे पर बर्फ लगाने से बचें क्योंकि यह आपकी त्वचा को और भी सेंसिटिव बना सकता है और आपकी स्किन में इंफेक्शन भी फैल सकता है।
आइस फेशियल त्वचा में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को ब्लॉक करने का भी काम करता है. और अगर आप पहले से ही किसी स्किन संबंधित समस्या से जूझ रही हैं तो इससे परहेज करें.
आइस फेशियल करने से आपकी स्किन बहुत हार्श हो सकती है. स्किन पर खरोंच आ सकती है। , इसलिए आप चेहरे को मसाज देते वक्त हल्के हाथ का इस्तेमाल करें.
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आइस लगाने के बाद चार चीज़ हैं जरूरी
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है। बर्फ लगाने के बाद चेहरे को टॉवल से पहुंच ले।उसके बाद स्किन को थपथपाकर सुखाएं। स्किन सूखने के बाद हाथ पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और हल्के हाथ से स्किन की मसाज करना शुरू करें। जब ये स्किन में अब्जॉर्व हो जाएं, तो मसाज करना बंद कर दें। आइस क्यूब लगाने के बाद एलोवेरा जेल लगाने स्किन को पोषण मिलता है और स्किन चमकदार भी बनती है।
विटामिन सी सिरम
स्किन की कई प्रॉब्लम को विटामिन सी सिरम दूर करता है। चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करने के बाद विटामिन सी सिरम को लगाया जाता है।इसको लगाने से फाइन लाइन्स, झुर्रियां और कोलेजन का उत्पादन बढ़ेगा। जिससे स्किन ग्लोइंग बनेगी। यह स्किन को मुलायम बनाता है।
गुलाब जल
चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के बाद गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है।कई बार आइस क्यूब लगाने के बाद स्किन काफी रूखी हो जाती है। वहीं गुलाब जल स्किन को पोषण देकर स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
मॉइश्चराइजर
चेहरे पर बर्फ लगाने के बाद स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर भी लगाया जा सकता है। ऐसा करने से स्किन मुलायम बनेगी और स्किन हाइड्रेट भी रहेगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com