लाइफस्टाइल

लंबे समय तक Nail Extensions को बनाए रखने के लिए , ऐसे करें उनकी केयर

Nail Extensions: लड़कियां नाखूनों को सुंदर दिखने के लिए आजकल काफी नेल एक्सटेंशन करवा रही है। नेल एक्सटेंशन की मदद से मिनटों में खराब नाखूनों को खूबसूरत बनाया जाता है। हालांकि इसे कटवाने के बाद कुछ बातों का ख्याल ख्याल रखना काफी जरूरी होता है।

Nail Extensions को बनाए रखने के कुछ बातों का खास खास ख्याल रखना है जरूरी

Nail Extensions को लंबे समय तक बनाए रखना कोई आसान काम नहीं है उसके लिए नाखूनों की साफ- सफाई, स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। जिससे वह लंबे समय तक टिके रहे।

नेल एक्सटेंशन का प्रचलन आजकल काफी बढ़ गया है। लड़कियां नाखूनों को सुंदर दिखने के लिए आजकल काफी नेल एक्सटेंशन करवा रही है। नेल एक्सटेंशन की मदद से मिनटों में खराब नाखूनों को खूबसूरत बनाया जाता है। हालांकि इसे कटवाने के बाद कुछ बातों का ख्याल ख्याल रखना काफी जरूरी होता है।

कई सारी महिलाएं नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए उन्हें घरेलू नुस्खे से सुंदर बनाती हैं। हर लड़की को सुंदर और लंबे नाखून काफी पसंद आते हैं। इसलिए लड़कियां आजकल नेल एक्सटेंशन भी करवाने लगी है। इससे नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। शादी हो या फिर पार्टी परफेक्ट नेल न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बल्कि आपका एक परफेक्ट लुक कंप्लीट करने में भी मदद करते हैं।जैल और एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन आसानी से कुछ महीने चल जाते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आप इन्हें थोड़ी देखभाल की मदद से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। शुरुआत में नेल एक्सटेंशन देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं लेकिन बाद में इनकी चमक फीकी पढ़ने लगती है। इस आर्टिकल में आप जानने वाले हैं कि नेल एक्सटेंशन के बाद किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

1)हीट से करें बचाव

नेल एक्सटेंशन को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने के लिए उन्हें हीट से बचाव करें तेज गर्मी से कमजोर होकर वह डैमेज हो सकते हैं। खाना बनाते वक्त भी खास ध्यान रखें। हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का ध्यान से इस्तेमाल करें। कुछ वक्त तक हॉट स्पा भी अवॉइड करें

2) हाथ रखें मॉयश्चराइज

हाथों की साफ सफाई पर खास ध्यान रखें। और उन्हें मॉइश्चराइजर भी रखें। मॉइश्चराइजर सिर्फ ड्राइनेस को दूर नहीं रखते बल्कि यह नेल्स को हेल्दी भी रखते हैं। इससे फंगल बिल्डअप की संभावना भी काम हो जाती है और साथी एक्सटेंशन भी नेल से जुड़े रहते हैं। नाखूनों के एरिया के आसपास क्यूटिकल ऑयल से मसाज करते रहे।

3) सुरक्षा का रखें ध्यान

सस्ते के चक्कर में नेल एक्सटेंशन कहीं से भी ना करें। इसे आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है। जिससे आपके नेल एक्सटेंशन बहुत ही जल्दी खराब हो सकते हैं। इसीलिए जब भी कभी एक्सटेंशन करवाने का सोच तो किसी भरोसेमंद नेल टेक्नीशियन से ही करवाए।

Smooky Reusable, Trending, Easy to Apply, All Occasion Nail Extension Kit  with Nail Art White (pack of 24)

Read more:- Nail Care Tips: बिना रिमूवर के छुड़ानी है नेल पॉलिश तो अपनाएं ये आसान तरीके

4) कठोर रसायनों से बचें

नेल एक्सटेंशन मजबूत होते हैं पर अविनाशी नहीं होते हैं। अपने नेल एक्सटेंशन पर ब्लीच याएसीटोन-आधारित उत्पादों जैसे कठोर रसायनों का उपयोग करने से बचें क्योंकि वह नुकसान पहुंचा सकते हैं घर की सफाई करते समय या घर में कोई भी ऐसा काम करते समय दस्ताने पहनेजिसमें मजबूत सॉल्वैंट्स शामिल हों। अगर आपके नाखूनों में कुछ रसायन रह भी जाए तो उन्हें तुरंत पानी से धो ले।

5) अपने नाखूनों को रख साफ

लंबे समय तक अपने नाखूनों को टिकाई रखने के लिए नाखूनों को साफ रखें। आपको उन्हें बनवाने के बाद 24 घंटे तक गीला होने से बचाना चाहिए ताकि चिपकने वाला पदार्थ ठीक से सुख जाए। गर्म पानी का भी इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि यह चिपकने वाले पदार्थ को कमजोर कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button