लाइफस्टाइल

How To Clean Silver: चांदी के गहनें हों या बर्तन, घर में बस इस ट्रिक से करें साफ, लौट आएगी खाेई हुई चमक

How To Clean Silver: लगातार इस्तेमाल में न आने की वजह से चांदी काली पड़ जाती है। चांदी के गहने, मूर्तियां और बर्तन ऐसे चमकाएं।

How To Clean Silver: चांदी के गहने व बर्तनों को घर में ऐसे करें साफ

चांदी की चमक को बरकरार रखने के लिए आप कितना कुछ करती होंगी लेकिन एक समय के बाद ये अपनी चमक खो देते हैं। इसका कारण यह है कि चांदी के गहने हों या बर्तन जब हवा के संपर्क में आते हैं तो उसका रंग उड़ने ही लगता है। उसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। कई बार चांदी इतना काला पड़ जाता है कि हम उसे कितना भी साफ करें वो पहले जैसी चमक नहीं ला पाते। ऐसे में हमें ज्वैलर्स के पास इन्‍हें साफ करवाने के लिए ले जाना पड़ता है। लेकिन अब आपको ज्वैलर्स के पास जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आज हम आपको इसे घर में साफ करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी चांदी की चीजों को हमेशा नए जैसा बनाए रख सकती हैं।

चांदी के गहने व बर्तनों को घर में ऐसे करें साफ How To Clean Silver

व्हाइट विनेगर

व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका अच्छा क्लींजनर है। सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए। 15 मिनट तक इंतजार कीजिए और फिर चांदी के सामान को निकाल कर किसी कपड़े की सहायता से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए। चांदी इतनी चमक उठेगी कि आप खुद हैरान रह जाएंगी।

एल्युमिनियम फॉयल How To Clean Silver

खाना पैक करने वाला एल्युमिनियम फॉयल आपके घर में रखी चांदी को चमका कर बिलकुल नया जैसा कर सकता है। सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिला लें। अब चांदी का सामान इस पानी में डाल दें। कुछ देर उसी में पड़ा रहने दें और फिर इनको पानी से निकाल कर एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ लें। कालापन दूर हो जाएगा और आपकी चांदी बिलकुल निखर जाएगी।

Read More:- Pillow Cover Side Effects: गंदे पिलो पर सोते हैं तो आपको हो सकते हैं ये नुकसान, कवर पर जमे कीटाणु फैलाते हैं बीमारी

हैंड सेनिटाइजर How To Clean Silver

हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर आप चांदी के पुराने सामान को चमका सकते हैं। हैंड सेनिटाइजर को किसी कटोरी या बर्तन में निकाल लीजिए। अब चांदी का सामान इसमें भिगोकर रख दीजिए। 15 मिनट बाद इसे सेनिटाइजर से निकाल कर किसी स्क्रब की मदद से रगड़िए और सेनिटाइजर में फिर डाल दीजिए। 10 मिनट बाद आपकी चांदी चमचमा उठेगी।

टूथपेस्ट How To Clean Silver

चांदी के बर्तनों या फिर गहने को चमकाने के लिए वाइट टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्वेलरी और बर्तनों में टूथपेस्ट लगा दें और ब्रश से साफ करें और फिर गर्म पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाहर निकालने के बाद एक बार फिर ब्रश से बची हुई गंदगी को साफ करें। इसके बाद सादे पानी से धोकर पोंछ लें। इससे आपकी चांदी चमक उठेगी।

टोमैटो सॉस How To Clean Silver

टमाटर के सॉस से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। आपको टमाटर के सॉस को चांदी के सामान पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। लगभग 20 मिनट बाद किसी साफ कपड़े से चांदी को रगड़कर साफ कीजिए और फिर गर्म पानी से धो लीजिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बेकिंग सोडा How To Clean Silver

बेकिंग सोडा सबसे अच्छा नैचुरल क्लींजर कहा जाता है। बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पतला सा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चांदी के सामान पर लगाइए और किसी स्क्रब या टूथब्रश की सहायता से रगड़िए। इससे चांदी का कालापन दूर होगी और वो चमक उठेगी।

नींबू और नमक How To Clean Silver

चांदी के बर्तनों और ज्वेलरी का कालापन दूर करने के लिए नींबू के टुकड़े में नमक लगाकर उससे रगड़कर साफ कर सकते हैं। इसके अलावा गर्म पानी लेकर उसमें एक या दो नींबू का रस डाल दें। इसके बाद दो चम्मच नमक डालकर इस पानी में चांदी की चीजों को डुबोकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद निकालकर साफ कर लें और कपड़े से पोछ कर सुखा लें।

अंडा भी आएगा काम How To Clean Silver

चांदी साफ करने के लिए एक अंडे को उबाल लें और उसकी जर्दी को अलग कर लें। अब इस जर्दी को एक प्लास्टिक के कंटेनर में डालें और इसके ऊपर एक वायर रैक या जाली रख दें। अब उस रैक के ऊपर चांदी का सामान रखें। चांदी का सामान रखते हूए इस बात का ध्यान रखें कि चांदी के सामान का कोई भी भाग अंडे को छुए नहीं, नहीं तो यह तेजी से ऑक्सीडाइज हो जाएगा। अब इस कंटेनर को तीन दिन के लिए सील कर दें। तीन दिन बाद चांदी को निकालें और इसे धो लें, आपके चांदी का सामान पहले जैसा चमकने लगेगा।

डिटर्जेंट पाउडर How To Clean Silver

कपड़े धोने का डिटर्जेंट भी चांदी से कालापन को दूर करने में मदद कर सकता है। आप कटोरी में गर्म पानी लें उसमें एक चम्मच डिटर्जेंट डालें और फिर बर्तनों को उसमें डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से बर्तन धो लें। नियमित रूप से इस तरह के चांदी के बर्तनों को साफ किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button