लाइफस्टाइल

जानें कैसे छिपकली को घर की दीवारों से दूर भगाएं

घर की दीवारों पर चिपकी छिपकली को देखकर कई लोगों की चीखे निकल जाती है। कई लोग इस छोटी सी चीज से इतना डरते है कि जिस दीवार में छिपकली होती है उस तरफ जाते ही नहीं है।

तो चलिए आपको इस छोटी सी चीज को घर से भागने के तरीके बताते है

Onion-and-garlic-varieties

लहसून और प्याज

– घर की दीवारी में अंडे की छलके लगाए।

– छिपकली लहसून की गंध से दूर भागती है हो सकते तो लहसून का रस बनाकर पूरे घर में इसका छिडकाव करें।

– प्याज के कसैली गंध छिपकली को पसंद नहीं होती तो अगर आप इसे घर से बाहर करना चाहते है तो प्याज के रस का छिडकाव करें

– तंबाकू और कॉफी पाउडर की छोटी-छोटी गोलियां बना लेगे और इसे माचिश की तिल्ली या ईयरबट के सहारे अलमारी के पीछे रखे।

– घर में नैफ्थलीन बॉल्स का प्रयोग करें इससे भी छिपकली घर नहीं आती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button