Home Remedies For Thinning Hair : गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल, तो इन चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं और गुच्छा भर के आपके हाथों में आ जाते है तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से उन्हें मजबूत बनाकर गिरने से रोक सकते हैं।
Home Remedies For Thinning Hair :बाल गुच्छा भर टूटकर गिरते हैं रोज, 4 घरेलू उपाय आएंगे काम महीने भर में दिखेगा असर
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं और गुच्छा भर के आपके हाथों में आ जाते है तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से उन्हें मजबूत बनाकर गिरने से रोक सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बालों के झड़ने की कई वजहें हो सकती है –
वैसे तो बालों के झड़ने की कई वजहें हो सकती हैं। कई बार ये हेयर केयर के अभाव में झड़ने लगता है, कई बार प्रदूषण या हार्मोनल बदलाव की वजह से तो कई बार जेनेटिक वजहों से भी हो सकता है। इस तरह से आपको अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा उपाय करने पड़ते हैं। अगर आप बालों को नेचुरल चीजों की मदद से केयर करेगें तो ये बेहतर तरीके से आपके बालों के फॉलिक्स को मजबूत बनाने का काम करते हैं और केमिकल से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे आजमाए हुए तरीके जिसकी मदद से आप आसानी से बालों के गिरने की समस्या को कम कर सकते हैं।
घरेलू तरीके से हेयर फॉल की समस्या को कर सकते है दूर –
मेथी के बीज का इस्तेमाल –
मेथी के बीज की मदद से गिरते बालों की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप दो से तीन चम्मच मेथी दाना लें और उसे पानी में रातभर भिगोकर रख दें। फिर सुबह में इसे पीस लें और बालों की जड़ों में लगाएं,और फिर आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए।
View this post on Instagram
Read more:- Hair care tips: रोज रात को नाभि में लगाएं बादाम तेल, बालों के झड़ने से मिलेगी राहत
करी पत्ते का इस्तेमाल –
वैसे तो करी पत्ता में भी कई ऐसे एलिमेंट होते हैं जो बालों की जड़ों को आसानी से मजबूत करने का काम करता है। इसके लिए आप नारियल तेल गर्म करें और उसमें एक मुट्ठी करी पत्ता डालकर पकाएं। और जब तेल जब काला हो जाए तो इसे छानकर ठंडा करके सिर के जड़ों में लगाएं, यह बालों को मजबूत बनाता है।
View this post on Instagram
अंडा का इस्तेमाल –
अंडा बालों को तेजी से मजबूत और चमकीला बनाने का काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा डालें और इसे फेंट लें। अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। और फिर 15 मिनट बाद बाल अच्छी तरह धो लेना चाहिए।
View this post on Instagram
प्याज का रस –
इसके लिए आप लाल प्याज छीलकर पीस लें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं। और फिर आधे घंटे बाद बाल को धो लेना है। बालों की स्कैल्प हेल्दी होंगे,और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहेगा और बालों का झड़ना भी रुक जाता है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com