Home Remedies For Smelly Hands: सब्जियां काटने के बाद हाथों से आती है Smell, अब चुटकियों में बदबू को दूर करेंगे ये आसान से घरेलू उपाय
Home Remedies For Smelly Hands: क्या प्याज या लहसुन काटने के बाद आपको भी हाथों में आने वाली महक पसंद नहीं है? तो आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकती हैं।
Home Remedies For Smelly Hands: हाथों की बदबू से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय
अक्सर कुछ सब्जियों या खाने की महक ऐसी होती है जो हाथों पर रह जाए, तो अच्छी नहीं लगती। इसके अलावा कुछ चीजों की महक या गंध आसानी से हाथों को पानी या साबुन से धुलने पर भी नहीं जाती है। अब जैसे यदि आप प्याज काटते हैं या फिर लहसुन छीलते हैं, तो इसकी तीखी महक हाथ धोने के बाद भी उंगलियों में रह जाती है। इस तरह हाथों से बदबू आना कोई भी पसंद नहीं करता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना करते हैं तो आज हम लेकर आए हैं ऐसे उपाय, जिसकी मदद से आप आसानी से हाथों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
हाथों की बदबू से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय Home Remedies For Smelly Hands
नमक से धोएं हाथ
जब भी प्याज और लहसुन कांटने के बाद आपके हाथों से स्मेल आए तो आप अपने हैंड वॉश में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे हथेलियों को अच्छी तरह स्क्रब करें। ऐसा करने से आपके हाथ से लहसुन और प्याज की स्मेल चली जाएगी। साथ ही इससे हाथों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। और आपके हाथ सॉफ्ट-सॉफ्ट रहेंगे।
कॉफी पाउडर Home Remedies For Smelly Hands
हाथों में आ रही प्याज, लहसुन की बदबू दूर करने में कॉफी पाउडर भी बहुत असरदार माना गया है। कॉफी की गंध तेज होती है जिस वजह से ये काम करता है। एक चम्मच काफी पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिला लें। इस मिश्रण को हाथों पर लगाकर रखें। थोड़ी देर बाद सादे पानी से हाथ धो लें।
नींबू Home Remedies For Smelly Hands
हाथों की बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू का उपयोग भी कर सकते हैं। क्योंकि खट्टे फलों में एक सुखद और मजबूत गंध होती है, जो किसी अन्य महक को दूर कर सकती है। आप इसके लिए एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें और इसे अपने हाथों पर रगड़ें। यह सभी प्रकार की गंध को देर कर देगा।
टूथपेस्ट Home Remedies For Smelly Hands
वैसे तो टूथपेस्ट आपके दांतों की चमक और मुंह की बदबू को दूर करता है, लेकिन आप इसे हाथों की गंध से छुटकारा पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको अपनी हाथेली में आधा चम्मच से भी कम टूथपेस्ट लेना है और फिर उसे अपने हाथों और उंगलियों के बीच रब करें और धो लें। आप जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग न करें।
चम्मच या चाकू का करें इस्तेमाल Home Remedies For Smelly Hands
प्याज और लहसुन काटने के बाद उसकी महक हाथों से हटाने के लिए आप चम्मच या चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सिंक में नल खोलें और किसी भी स्टेनलेस स्टील के चम्मच या चाकू के किनारे से ठंडे पानी के नीचे अपने हाथों को रगड़ें। ऐसा करने से प्याज और लहसुन में मौजूद सल्फर, धातु के साथ प्रतिक्रिया करेगा और महक अपने आप गायब हो जाएगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
नींबू और चीनी Home Remedies For Smelly Hands
नींबू का रस लें, उसमें चीनी का पाउडर मिलाएं। हाथों पर इस मिश्रण को लगाकर कम से कम 10 मिनट तक रखें। नींबू का खुशबू और उसमें मौजूद विटामिन सी हाथों की दुर्गंध को काफी हद तक दूर कर देता है।
सिरका और बेकिंग सोडा Home Remedies For Smelly Hands
सिरका या बेकिंग सोडा भी आपके हाथों की गंध को दूर कर सकता है। जैसे कि प्याज, लहसुन, तेल या फिर मछली की बदबू के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट बनाएं और हाथों पर रगड़ें। इसके बाद आप अपने हाथों को पानी से धो लें सारी महक दूर हो जाएगी।
एप्पल साइडर विनेगर Home Remedies For Smelly Hands
अगर आपके किचन में एप्पल साइडर विनेगर मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल हाथों से प्याज और लहसुन की बदबू हटाने के लिए कर सकते हैं। लहसुन और प्याज काटने के बाद हाथों को पानी से धोकर सुखा लें और एक चम्मच विनेगर को हथेली पर रगड़ें और कुछ देर बाद हाथों को पानी से धो लें। बदबू गायब हो जाएगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com