लाइफस्टाइल

Home Remedies For Hair fall : झड़ते बालों से दिखने लगे हैं उम्र में बड़े, ये 5 तरीके अपने दिनचर्या में करें शामिल

आज की भाग दौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में ये तरीको को अपना कर आपके बाल भी खूबसूरत और मजबूत हो जाएगें।

Home Remedies For Hair fall : बाल होंगे मजबूत और खूबसूरत, दूर होगी सारी परेशानी


आज के व्यस्त जीवन ज्यादा तनाव, थकान और ठीक से खाना ना खाने की वजह से बाल झड़ने जैसी समस्या शुरू हो जाती है। अगर आपके भी बाल झड़ते है,तो ये 5 तरीको को अपना लें, बाल झड़ना एकदम बंद हो जाएंगे।

बालो के झड़ने से रोकने के उपाय –

बाल से जुड़ी समस्याओं के बारे में आए दिन हमे कुछ न कुछ सुनने को मिलता रहता है, जैसे ये कोई आम बात बन गई हो।  आज की भाग दौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में लोग इन छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान नहीं दे पाते है, लेकिन यही चीज़ें बाद में बालों का झड़ना, बालों में रूसी, उनका टूटना जैसे कई बड़ी परेशानी का कारण बन जाते हैं। जिसके बाद हमें कभी महंगे प्रोडक्ट्स तो कभी हेयर ट्रांसप्लान्ट  का सहारा भी लेना पड़ सकता है।  ये सबके बजट में फिट नहीं हो पाती। बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, सही डाइट का ना लेना, तनाव, यहाँ तक कि ये जेनेटिक  भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नीम के पत्तों से जुड़े कुछ नेचुरल तरीके जो आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।

Read more: Home Remedies for Headache: अगर हो रहा है सिर दर्द तो अपना सकते हैं ये घरेलु नुस्खे

उबले हुए नीम का पानी –

नीम के पत्तों को उबालकर निचोड़े गए पानी का इस्तेमाल बालों के जड़ों में करने से  होने वाली इन्फेक्शन से छुटकारा मिल जाता है।

नीम के तेल –

नीम के तेल को नियमित रूप से लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है, इससे रूसी, और गंजेपन की समस्या भी दूर होती है।

नीम से बने शैम्पू का उपयोग –

नीम से बने शैम्पू आपके लिए जादुई साबित हो सकते है। बालों के विकास में और रूसी खत्म करने में मददगार साबित होता हैं।

नीम का पाउडर –

शैम्पू के साथ नीम के पाउडर को लगाने से बालों की गुणवत्ता में सुधार होती है और बाल झड़ते नही है।

नीम हेयर मास्क का उपयोग –

डैड्रफ को दूर करने में नीम हेयर मास्क सबसे अच्छा घरेलू तरीका है, ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button