लाइफस्टाइल

Home Remedies For Dark Underarms: इन घरेलू उपायों से दूर करें अंडर आर्म्स का कालापन, रातों रात गायब हो जाएंगे धब्बे

Home Remedies For Dark Underarms: कई बार हम स्लीवलेस कपड़े पहनना तो चाहते हैं लेकिन डार्क अंडरआर्म्स की वजह से पहन नहीं पाते। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ बेहद आसान घरेलू उपायों को आजमाकर आप आर्मपिट के कालेपन को दूर कर सकती हैं।

Home Remedies For Dark Underarms: हल्दी और चंदन दूर करेगा अंडर आर्म्स का कालापन, आलू भी है काम की चीज

कई लोग अंडरआर्म्स के कालेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इसकी वजह से कई महिलाओं को स्लीवलेस कपड़े पहने में झिझक महसूस होती है। वहीं, कई लोगों को तो अपने हाथों को ऊपर उठाने में भी शर्म महसूस होती है। डार्क अंडरआर्म्स के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें हार्मोनल बदलाव, त्वचा में मेलेनिन का ज्यादा उत्पादन, पसीने से होने वाली एलर्जी, बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल या अधिक डिओड्रेंट का इस्तेमाल आदि शामिल हैं। Home Remedies For Dark Underarms अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो बेकिंग सोडा की मदद से डार्क अंडर आर्म्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। यह डेड स्किन को साफ करता है और त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाता है। दाग-धब्बों को साफ करने और त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी बेकिंग सोडा बहुत प्रभावी माना जाता है। Home Remedies For Dark Underarms आप बेकिंग सोडा के अलावा अपने किचन में मौजूद कई चीजों का इस्तेमाल करके भी इससे निजात पा सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप अंडर आर्म्स के कालेपन को कैसे दूर कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

इन घरेलू उपायों से दूर करें अंडर आर्म्स का कालापन

हल्दी और चंदन Home Remedies For Dark Underarms

डार्क अंडरआर्म्स को ब्राइट करने के लिए हल्दी और चंदन की इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप में एक चम्मच हल्दी डालें और फिर इसमें एक चम्मच चंदन डालकर नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट की मदद से त्वचा की मसाज करें और फिर 10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

Read More:- Facewash Rules In Monsoon: बारिश में कितनी बार करना चाहिए फेसवॉश? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करेगा आलू Home Remedies For Dark Underarms

काले अंडरआर्म्स को ठीक करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसका जूस निकालें और फिर त्वचा पर लगाएं। इसके बाद तकरीबन 10 से 15 मिनट कर इसे लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना कुछ दिन यह नुस्खा अपनाने पर आप पाएंगे कि डार्क अंडरआर्म्स व्हाइट होने लगे हैं।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल Home Remedies For Dark Underarms

टूथपेस्ट में नारियल का तेल मिलाकर भी डार्क अंडरआर्म्स को लाइट किया जा सकता है। आप हफ्ते में 2-3 बार यह नुस्खा अपना सकते हैं, लेकिन हां अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको टूथपेस्ट में डाली गई चीजों से एलर्जी है, तो इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कच्चा दूध भी है काम की चीज Home Remedies For Dark Underarms

काले अंडरआर्म्स को आप कच्चे दूध की मदद से ब्राइट बना सकते हैं। बता दें, कि स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। ऐसे में, आप भी एक कप कच्चा दूध लें और फिर इसे रूई की मदद से अंडरआर्म्स पर लगा लें। अगर त्वचा ज्यादा काली है, तो आप इसमें गुलाब जल भी ऐड कर सकते हैं।

संतरे का छिलका करेगा मदद

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन संतरे के छिलकों को आप कचरा समझकर फेंक देते हैं, उनकी मदद से काले अंडरआर्म्स को ब्राइट बनाया जा सकता है। जी हां, इसके लिए आपको संतरे के छिलकों को पीसकर पाउडर बनाकर इसमें दूध और गुलाब जल मिला लेना है और फिर 10-15 मिनट अंडर आर्म्स पर इस पेस्ट को रखकर धो लेना है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button