लाइफस्टाइल

Hibiscus Conditioner For Monsoon: बरसात में खराब हो गए हैं आपके बाल? तो शैंपू के बाद लगाएं गुड़हल का कंडीशनर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

Hibiscus Conditioner For Monsoon: मानसून में पसीने और नमी के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। यहां जानिए, बालों को हेल्दी बनाने के लिए गुड़हल से कंडीशनर कैसे बनाएं?

Hibiscus Conditioner For Monsoon: ये है बालों में गुड़हल कंडीशनर लगाने का सही तरीका, एक क्लिक में जानें इसके जबरदस्त फायदे

बरसात के मौसम में बढ़ी हुई नमी और उमस के कारण बालों की कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन दिनों लोग सबसे ज्यादा बालों के झड़ने, रूसी, चिपचिपाहट और स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। कई बार मौसम में होने वाली नमी और पसीने के कारण स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है। Hibiscus Conditioner For Monsoon इस मौसम में बालों की सही देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। लेकिन केमिकल भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से दूरी बनाएं। ऐसा इसलिए, क्यों केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों की क्वालिटी को और खराब कर सकते हैं। ऐसे में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप घर में गुड़हल के फूलों से नेचुरल कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको घर में गुड़हल का कंडीशनर बनाने का तरीका और फायदे बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

गुड़हल से कंडीशनर बनाने के लिए सामग्री Hibiscus Conditioner For Monsoon

  • लाल गुड़हल के फूल
  • पानी
  • बादाम
  • एलोवेरा

गुड़हल से कंडीशनर बनाने की विधि

अब आपको करना ये है कि सबसे पहले गुड़हल के फूलों को हल्के गुनगुने 1 कप पानी में भिगोकर रख देना है। फिर आपको बादाम पीस लेना है और एलोवेरा की पत्तियों से इसका जेल निकाल लेना है। अब रात भर भिगोए हुए गुड़हल को निकालकर पीस लें। इस पेस्ट में बादाम का पाउडर और एलोवेरा जेल भी मिला लें। अब इस पेस्ट में गुड़हल का वो पानी भी मिला लें। सबको मिक्स करके एक बोतल में रख लें। अब शैंपू के बाद इसे 10 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें। आपको अपने बालों में फर्क नजर आ जाएगा।

बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका Hibiscus Conditioner For Monsoon

सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छे से धो लें। इसके बाद गुड़हल कंडीशनर को बालों पर लगाएं, खासकर बालों के सिरों पर और इसे 5-10 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। समय पूरा होने पर बालों को ताजे पानी से धो लें। ध्यान दें कि कंडीशनर के बाद बालों को अच्छे से धोना चाहिए। हफ्ते में कम से कम दो बार इस कंडीशनर का उपयोग करें, जिससे अच्छा रिजल्ट देखने को मिले।

Read More:- Healthy Seeds For Health: सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये बीज, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे, जानें इनके ढेरों फायदे

गुड़हल का कंडीशनर लगाने के फायदे

  • गुड़हल में कई तरह के जरूरी विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की क्वालिटी अच्छी होती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
  • गुड़हल के फूलों और पत्तियों में मौजूद तत्वों से स्कैल्प हेल्दी होती है, जिससे बेजान बालों की समस्या दूर होती है।
  • गुड़हल से बने इस नेचुरल कंडीशनर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं।
  • गुड़हल से बना कंडीशनर बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • जिन लोगों को स्कैल्प में खुजली की समस्या रहती है, उनके लिए इस कंडीशनर का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • गुड़हल के फूलों और पत्तियों के इस्तेमाल से बना कंडीशनर बालों को हेल्दी बनाता है, जिससे बालों में नेचुरल शाइन आती है।

ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल

गुड़हल का तेल Hibiscus Conditioner For Monsoon

बालों पर गुड़हल का तेल मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है और आपके स्कैल्प और बालों के रोम को फिर से जीवंत कर सकता है। आपको बस 6 से 8 गुड़हल के फूल और 1 कप ऑर्गेनिक नारियल तेल चाहिए। पंखुड़ियों को धोकर सुखा लें और पेस्ट बना लें। नारियल का तेल गर्म करें, उसमें पेस्ट डालें और एक दो मिनट के लिए फिर से गर्म करें। इसे ठंडा होने दें और मिक्सचर को एक कंटेनर में स्टोर कर लें। बाद में इसे अपने स्कैल्प पर जड़ों से सिरे तक मसाज करें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।

गुड़हल और आंवला हेयर मास्क Hibiscus Conditioner For Monsoon

बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए आंवला बहुत फेमस है। ये बालों को मजबूत करता है और उनके स्वास्थ्य में सुधार करता है। कुछ फूल और पत्ते और 3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें। पत्तों को पीसकर पाउडर में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी के नीचे एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गुड़हल और एलोवेरा Hibiscus Conditioner For Monsoon

अगर आप शाइनी बाल चाहते हैं तो ये कॉम्बो काम करता है। एलोवेरा एक बेहतरीन कंडीशनर है और बालों के झड़ने की मरम्मत भी कर सकता है। आपको 2 बड़े चम्मच गुड़हल की पंखुड़ियों का पेस्ट और कुछ निकाला हुआ एलोवेरा जेल चाहिए। इन्हें तब तक मिलाएं जब तक आपको एक स्मूद पेस्ट न मिल जाए और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30-45 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

गुड़हल और नीम के पत्ते Hibiscus Conditioner For Monsoon

डैंड्रफ की समस्या के लिए ये मास्क सबसे अच्छा काम करता है। कुछ नीम के पत्ते लें, उन्हें थोड़े से पानी के साथ पीसकर उनका रस निकाल लें। अब समय आ गया है कि गुड़हल के पत्तों को पीसकर रस में मिलाएं। इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप इसे पानी से धो सकते हैं।

गुड़हल और दही Hibiscus Conditioner For Monsoon

दही बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है। ये स्कैल्प को साफ करता है और आपके तनावों को मजबूत करता है। एक फूल और कुछ पत्ते और 5 बड़े चम्मच दही लें। हमेशा की तरह इसका पेस्ट बना लें और दही को हेयर मास्क में मिला लें। इसे तकरीबन एक घंटे के लिए छोड़ दें और हल्के शैम्पू से धीरे से धो लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button