लाइफस्टाइल

Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। आपके भरे हाथ मेहंदी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज के मौके पर छोटे या बड़े हाथों पर, खूब जचेंगे मेहंदी के ये आसान सिंपल और खूबसूरत डिजाइन


हरियाली तीज का त्योहार –

इस बार हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ये त्योहार हर सुहागिन महिला के साथ-साथ अविवाहित युवतियां के लिए भी काफी अहम होता है। अविवाहित युवतियां अच्छा वर पाने के लिए इस दिन महादेव की पूजा करती हैं। हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। जो सावन माह में मनाया जाता है। तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बिना अन्न-जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं। शाम को पूरा श्रृंगार कर माता पार्वती की पूजा करती हैं।तीज के दिन 16 श्रृंगार करने का काफी महत्व होता है। ऐसे में महिलाएं काफी पहले से ही इस दिन की तैयारी करना शुरू कर देते हैं।

Read More: स्वतंत्रता दिवस : आजादी के जश्न में लगेगा चार चांद,अपनाए ट्रेडिशनल लुक के लिए ये बॉलीवुड फैशन

श्रृंगार में सबसे जरूरी होता है मेहंदी लगाना। तो यहां देखें मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic)

अगर आप तीज पर मेहंदी लगाने का सोच रही हैं लेकिन आपके पास हाथ भर-भर के मेहंदी लगाने का समय नहीं है तो आप इस तरह की मेहंदी अपने हाथों पर लगा सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌿Henna|Mehndi latest Designs🌿 (@heana_by_khushi)

अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है तो आप अपने हाथों पर इस तरह से दुल्हा-दुल्हन बनवा सकती हैं। इस डिजाइन से आपके हाथ भरे-भरे लगेंगे। आप अगर पहली बार हरियाली तीज कर रही है तो भी इस तरह से  डिजाइन बना सकती है। नई दुल्हनों के लिए मेहंदी के ये डिजाइन काफी खूबसूरत लगती हैं। इसे लगाने के लिए आपको मेहंदी की कीप को पतला करना होगा।

अगर आपके हाथ छोटे और भरे-भरे है, तो इस तरह से  डिजाइन बनवा सकती है। मेहंदी के बीच में अलग तरह के अपने पति का नाम लिखवा सकती हैं। इस डिजाइन में फूल पत्ती काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

भरे हाथ मेहंदी के अगर आपको पसंद नहीं हैं तो आप इस तरह की मंडाला मेहंदी लगवा सकती हैं। ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

Read More: स्वतंत्रता दिवस : आजादी के जश्न में लगेगा चार चांद,अपनाए ट्रेडिशनल लुक के लिए ये बॉलीवुड फैशन


अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button