Hand Dryer Side Effect: हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा; जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान
हैंड ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल साफ-सफाई के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन कई रिसर्च और विशेषज्ञों के अनुसार, इसका अत्यधिक उपयोग कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
Hand Dryer Side Effect: हैंड ड्रायर के इस्तेमाल से हो सकता है सेहत को नुकसान
Hand Dryer Side Effect: आप किसी मॉल, ऑफिस या रेस्टोरेंट्स के वॉशरूम में हाथ धोते है और सामने की दीवार पर लगा हुआ चमचमाता हैंड ड्रायर आपको आकर्षित करता है। आप बटन दाबते है, गर्म हवा का झोंका आता है और कुछ ही सेकंड में आपके हाथ सूख जाते हैं। यह सब कितना सविधाजनक लगता है ना, लेकिन आपने कभी भी यह सोचा है की यह हैंड ड्रायर जो की आपके हाथों को सूखा रहा, इसके अलवा कहीं यह आपकी सेहत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा?
बैक्टीरिया और वायरस का फैलाव
हैंड ड्रायर हवा के साथ-साथ बैक्टीरिया और वायरस को भी हवा में उड़ा सकते हैं। कई बार ड्रायर टॉयलेट के पास लगे होते हैं, जिससे टॉयलेट की गंदी हवा और बैक्टीरिया भी हाथों पर आ सकते हैं। जिसके वजह से बीमार पड़ने की संभावना अधिक हो सकती है।
एलर्जी और सांस की समस्याएं
गर्म हवा और उस गर्म हवा मे मौजूद धूल या बैक्टीरिया से एलर्जी, छींक, खांसी और सांस की आदि दिक्कत हो सकती है। खासकर यह अस्थमा के मरीजों के लिए ये और भी ज्यादा नुकसानदायक होते है।
Read More : सूर्य के संपर्क और नेत्र स्वास्थ्य के संबंध में UV Eye Protection की आवश्यकता
कमजोर इम्यूनिटी वालों को ज्यादा खतरा
छोटे बच्चे, बुजुर्ग या जिनकी भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होती है , उनके लिए संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जिसके वजह से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग मे बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
हाथों की त्वचा को नुकसान
गर्म हवा की वजह से हाथों की त्वचा रूखी और फटने लगती है, जिसके वजह से उसमे जलन या खुजली हो सकती है।
हैंड ड्रायर का अधिक इस्तेमाल क्यों खतरनाक है
गर्म हवा बार- बार त्वचा की नमी को छिन लेता है जिस वजह से हाथों मे सूखापन आता है और त्वचा फटने लगती है। टिशू पेपर की तुलना में हैंड ड्रायर अधिक बैक्टीरिया को हाथों मे छोड़ देता है। लगातार संपर्क मे आने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। हैंड ड्रायर सुविधा जरूर देता है पर आँखों न दिखने वाले छोटे-छोटे बैक्टीरिया जैसे कीटाणुओं का प्रवेश द्वार भी बन सकता है। थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी से आप खुद को और अपने परिवार को कई बीमारियों से बचा सकते है। अगली बार आप जब भी वॉशरूम में जाए और आपको हैंड ड्रायर दिखे तो इस्तेमाल करने के बाद एक बार सोचना जरूर क्या आपके सूखे हाथ वास्तव मे साफ भी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com