Haldi Facial at Home: हल्दी से करें इंस्टेंट फेशियल, 10 मिनट में दिखेगा फर्क
Haldi Facial at Home, आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पार्लर जाने का समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आ जाए, तो हल्दी फेशियल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Haldi Facial at Home : मेरी तरह घर पर 10 मिनट में करें हल्दी फेशियल, चेहरा सोने जैसा चमकेगा
Haldi Facial at Home, आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पार्लर जाने का समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आ जाए, तो हल्दी फेशियल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हल्दी भारतीय घरों में आसानी से मिल जाती है और इसके फायदे किसी महंगे फेशियल से कम नहीं। मैं खुद ये तरीका फॉलो करती हूं और रिज़ल्ट वाकई कमाल का मिलता है।
हल्दी फेशियल क्यों है इतना खास?
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह स्किन से टैनिंग हटाने, पिंपल्स कम करने और चेहरे पर नेचुरल चमक लाने में मदद करती है। यही वजह है कि सदियों से हल्दी को दुल्हन उबटन में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
हल्दी फेशियल करने से पहले जरूरी बातें
- चेहरे को अच्छे से साफ करें
- मेकअप बिल्कुल न हो
- स्किन टाइप के हिसाब से सामग्री चुनें
- फेशियल के बाद 1–2 घंटे धूप में न निकलें
स्टेप-बाय-स्टेप: 10 मिनट में हल्दी फेशियल
स्टेप 1: क्लीनिंग (2 मिनट)
सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश या कच्चे दूध से साफ करें।
- रूखी स्किन: दूध से क्लीनिंग
- ऑयली स्किन: गुलाब जल + कॉटन पैड
इससे चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा।
स्टेप 2: स्क्रबिंग (2 मिनट)
घर का बना हल्दी स्क्रब
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चुटकी हल्दी
- थोड़ा सा दूध या गुलाब जल
इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 1–2 मिनट गोलाई में मसाज करें।
इससे डेड स्किन निकलती है और स्किन स्मूद बनती है।
स्टेप 3: हल्दी फेस पैक (4 मिनट)
अब आता है फेशियल का सबसे अहम हिस्सा।
हल्दी फेस पैक बनाने का तरीका
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच दही या शहद
पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
4–5 मिनट बाद हल्का सूखने पर सादे पानी से धो लें।
Read More: Jackie Shroff: बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो जैकी श्रॉफ का जन्मदिन, जानें उनकी सफलता की कहानी
स्टेप 4: टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग (2 मिनट)
- टोनर: गुलाब जल स्प्रे करें
- मॉइस्चराइज़र: एलोवेरा जेल या हल्की क्रीम लगाएं
बस! आपका 10 मिनट का हल्दी फेशियल पूरा हो गया।
हल्दी फेशियल के फायदे
- चेहरे पर नेचुरल गोल्डन ग्लो
- पिंपल्स और दाग-धब्बों में कमी
- स्किन टोन होती है ब्राइट
- टैनिंग और सनबर्न से राहत
- स्किन दिखती है फ्रेश और हेल्दी
अलग-अलग स्किन टाइप के लिए हल्दी फेशियल
ऑयली स्किन:
हल्दी + नींबू की 2–3 बूंद + मुल्तानी मिट्टी
ड्राई स्किन:
हल्दी + शहद + मलाई
सेंसिटिव स्किन:
हल्दी + एलोवेरा जेल
Read More: Battle of Galwan के “Maatrubhumi” सॉन्ग ने कर दिया फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया इंतज़ार
कितनी बार करें हल्दी फेशियल?
- नॉर्मल स्किन: हफ्ते में 1 बार
- ऑयली स्किन: 5–6 दिन में 1 बार
- ड्राई स्किन: 10 दिन में 1 बार
हल्दी फेशियल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- ज्यादा हल्दी न डालें, वरना पीलापन आ सकता है
- पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
- फेशियल के तुरंत बाद मेकअप न लगाएं
अगर आप भी चाहती हैं कि कम समय में बिना खर्च किए चेहरे पर सोने जैसी चमक आए, तो यह हल्दी फेशियल जरूर ट्राई करें। सिर्फ 10 मिनट में स्किन इतनी फ्रेश और ब्राइट दिखेगी कि लोग खुद पूछेंगे—“कौन सा फेशियल करवाया है?”
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







