Hair Fall Tips :बालों के लिए सुपर इफेक्टिव होता है मेथी और कड़ी पत्ते का तेल, जानिए इसे बनाने और लगाने का सही तरीका
मौसम बदलते का असर सिर्फ त्वचा पर ही नहीं नजर आता, बल्कि इसके चलते बालों पर भी बुरा असर होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मेथी दाने और करी पत्ते से बना तेल काफी हद तक बाल झड़ने के साथ और भी कई समस्याएं दूर कर सकता है।
Hair Fall Tips :मेथी और करी पत्ता से बना ये ऑयल कमजोर बालों को बनाता है जड़ से मजबूत, हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर करने में है बेहद असरदार
मौसम बदलते का असर सिर्फ त्वचा पर ही नहीं नजर आता, बल्कि इसके चलते बालों पर भी बुरा असर होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मेथी दाने और करी पत्ते से बना तेल काफी हद तक बाल झड़ने के साथ और भी कई समस्याएं दूर कर सकता है।
बेहद असरदार होता है बालों के लिए ये तेल
आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में झड़ते बालों की परेशानी से तो महिलाओं से लेकर पुरुष तक परेशान हो रहे हैं। वैसे तो कुछ लोगों के साथ तो हर एक मौसम में ये समस्या बनी रहती है। खासकर बदलते मौसम का असर सिर्फ त्वचा या सेहत पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि इसके चलते बालों की क्वालिटी और क्वांटिटी पर भी फर्क पड़ रहा है। लेकिन पोषण के साथ हेयर केयर की कमी के चलते बालों का टूटना- झड़ना हर एक मौसम में जारी ही रहता है। और साथ ही केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। झड़ते बाल सिर्फ खूबसूरती ही कम नहीं करते, बल्कि ये आपके कॉन्फिडेंस को भी डाउन करने का काम करते हैं। ऐसे में हेयर फॉल कंट्रोल करने और बालों की चमक, थिकनेस को बढ़ाने का के लिए एक ऐसा फार्मूला को ट्राई कर सकते है, जो है बेहद असरदार माना जाता है।
मेथी दाने और करी पत्ते का तेल
वैसे तो झड़ते बालों की प्रॉब्लम दूर करने में मेथी दाने और करी पत्ते का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। इसके अलावा प्याज और नारियल तेल भी बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है। वैसे ही इन सारी चीजों को मिलाकर एक ऐसा तेल बनाएंगे, जिसके नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे, घने एवं मजबूत हो सकते है।
तेल बनाने की सामग्री क्या है –
1 प्याज को छोटे-छोटे टुकड़े
10 से 15 करी पत्ते
1 कप के बराबर नारियल तेल
3 गुड़हल का फूल
1 चम्मच मेथी दाना
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ऐसे बनाएं हेयर फॉल करने वाला ऑयल
- इस तेल को बनाने के लिए 1 प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- करी पत्ते को धोकर सुखा लें।
- अब एक पैन को गर्म करें। इसमें 1 कप के बराबर नारियल तेल डालकर गर्म कर लें।
- अब उसमें धोए और सुखाए हुए 10 से 15 करी पत्ते, कटा हुआ प्याज, 2 से 3 गुड़हल का फूल डाल दें।
- इस मिश्रण में 1 चम्मच मेथी दाना डालकर कम से कम दो मिनट और पकाना है जब तक की प्याज और करी पत्ते का रंग जब तक पूरी तरह से बदल नहीं जाता है।
- फिर गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- फिर ठंडा होने के बाद तेल को छानकर एक कांच की बॉटल में स्टोर कर लें और बालों पर अप्लाई कर सकते है।
- इसे बालों को धोने से पहले इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें और फिर 30 मिनट के बाद बालों को धो दें।
- महीने भर नियमित रूप से इस्तेमाल करें और फर्क देखने को मिल जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com