लाइफस्टाइल

Hair Conditioning Mistakes: बालों में कंडीशनर लगाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, स्मूद और शाईनी होने के बजाय डैमेज हो जाएंगे बाल

Hair Conditioning Mistakes: शैंपू के बाद कंडीशनर करने से बाल हाइड्रेट होते हैं और चमक बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि कंडीशनर बालों में अप्लाई करने के दौरान कुछ गलतियों से बचना चाहिए।

Hair Conditioning Mistakes: कंडीशनर के दौरान इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

हर किसी को अच्छे, मजबूत और लंबे बालों की ख्वाहिश होती है। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियां बालों की चमक और मजबूती को छीन लेती हैं। जिस तरह से त्वचा को देखभाल की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह बालों को भी केयर की जरूरत होती है। हेल्दी बालों के लिए हेयर केयर रूटीन को सही से फॉलो करना जरूरी है। जिस तरह बालों को शैंपू करने से पहले ऑयलिंग करना जरूरी होता है, वहीं शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना भी उतना ही जरूरी होता है।

हालांकि कुछ लोग अक्सर कंडीशनर के इस्तेमाल से जुड़ी गलतियां कर देते हैं। ये गलतियां न सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि उनसे पोषण भी छीन लेती हैं। लोगों को फायदे के बजाय नुकसान झेलना पड़ जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि बालों की कंडीशनिंग के दौरान लोग कौन-कौन सी गलतियां अक्सर कर देते हैं, जिनसे उन्हें हमेशा बचना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से-

कंडीशनर करने के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

सिर्फ बालों में लगाएं कंडीशनर

कई लोग कंडीशनर का इस्तेमाल जड़ों पर करते हैं। आपको कंडीशनर का इस्तेमाल कभी भी जड़ों पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि जड़ों पर कंडीशनर लगाने से आपकी स्कैल्प चिकनी हो जाती है। आपकी स्कैल्प जड़ों को पोषण देने के लिए नेचुरल सीबम का प्रोडक्शन करती है। जड़ों पर कंडीशनर लगाने से सीबम रिमूव हो जाता है और आपकी स्कैल्प ऑयली हो जाती है। कंडीशनर का इस्तेमाल जड़ों पर करने के बजाय आप बालों की लेंथ पर करें।

Read More:- Aloe Vera Benefits For Summer: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है एलोवेरा, जानें कैसे करें सेवन और इसके अन्य फायदे

बालों में ज्यादा देर तक न लगाएं कंडीशनर

कंडीशनर से जुड़ी हम दूसरी गलती ये करते हैं कि इसे ज्यादा समय तक बालों में रहने देते हैं, जो कि हमारे बालों के लिए सही नहीं है। ज्यादा देर तक कंडीशनर लगाए रखने से बाल डैमेज हो सकते हैं। और तो और कंडीशनर का प्रभाव उलटा पड़ सकता है। कंडीशनर का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इसे बालों में सिर्फ कुछ मिनट के लिए ही रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके बाल एकदम शाइनी और स्मूद बनेंगे।

न लगाएं ज्यादा कंडीशनर

कई लोग बालों में जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनके बाल चमकदार और रेशमी हो जाए। ज्यादा कंडीशनर लगाने से आपके बाल ऑयली होने के साथ-साख डैमेज भी हो सकते हैं।

चौड़े दांतों वाले कंघी का करें इस्तेमाल

अगर आप कंडीशनर लगाते वक्त बालों में कंघी करती हैं तो ध्यान रहे कि आपको चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल ही करना चाहिए। क्योंकि पतली कंघी आपके बालों को उलझाती है, जिससे बालों के टूटने की समस्या हो जाती है। चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों को झाड़ने से बालों को जल्दी और आसानी से सुलझाने में मदद मिलती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सही कंडीशनर का करें चयन

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का भी यूज किया जाता है, इसलिए कोशिश करें कि ऐसा कंडीशनर चुनें जो पैराबेन और अमोनिया फ्री हो। ज्यादा खुशबू वाले कंडीशनर के चक्कर में न पड़ें, बल्कि नेचुरल चीजों से बने हर्बल कंडीशनर चुनें।

टू-इन-वन शैंपू

कई बार लोग कंडीशनर लगाने में समय जाया नहीं करना चाहते और टू-इन-वन शैंपू ले आते हैं जिसमें कंडीशनर मिक्स हुआ रहता है। लेकिन, इस तरह के शैंपू पतले और कमजोर बालों पर हार्ड होते हैं और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमेशा शैंपू और कंडीशनर अलग अलग ही खरीदना चाहिए।

ये काम करता है कंडीशनर

शैंपू एक प्रकार का साबुन ही है जो सिर के बालों की सफाई के लिए बनाया जाता है। यह केवल बालों को ऊपरी तौर पर ही साफ नहीं करता, इसका काम होता है सिर की जड़ों से गंदगी को निकालना। शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनाते हैं। अच्छी किस्म के कंडीशनर में फैटी अल्कोहल, ह्यूमेक्टेंट, प्रोटीन और थोड़ी मात्रा में ऑयल होता है जो बालों को नरम, मुलायम, मजबूत और रेशमी बनाता है। ये बालों पर एक सुरक्षा परत भी चढ़ाता है जो बाहरी हानिकारक कणों से बालों की कुछ समय तक रक्षा कर सकती है। कंडीशनर का इस्तेमाल शैम्पू के बाद रूखे और डल बालों में जान डालने का काम करता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button