Green Bangles : हाथों पर खूब जचेंगी हरी चूड़ियों के ये कलेक्सन! हर तरह के लुक में लगेंगी बेहद खूबसूरत
हर लुक में चार चांद लगाने के लिए मैचिंग ज्वेलरी के साथ में चूड़ियों का रोल अहम होता है। इसके लिए चूड़ियों का सेट बनाने के लिए आप एक से ज्यादा रंगों की चूड़ी या मैचिंग कंगन को लेकर भी कई तरह के सेट बना सकती हैं।
Green Bangles : आजकल खूब चलन में हैं ऐसी हरी चूड़ियां, देखे यहां पर लेटेस्ट डिजाइन
हर लुक में चार चांद लगाने के लिए मैचिंग ज्वेलरी के साथ में चूड़ियों का रोल अहम होता है। इसके लिए चूड़ियों का सेट बनाने के लिए आप एक से ज्यादा रंगों की चूड़ी या मैचिंग कंगन को लेकर भी कई तरह के सेट बना सकती हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
हर आउटफिट के साथ चूड़ियों का बनाए सेट –
आज के समय में साड़ी से लेकर सूट तक के साथ में हम कई तरह की चीजें स्टाइल करना पसंद करते हैं। चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या कोई भी आउटफिट में चार चांद लगाने के लिए मैचिंग ज्वेलरी के साथ में चूड़ियों का रोल अहम होता है। वैसे तो चूड़ियों में ज्यादातर हरे रंग को पसंद किया जाता है। हरे रंग की चूड़ियां ज्यादातर सुहागने पहनना पसंद करती हैं। साथ ही हर रंग की चूड़िया लगभग हर तरह की आउटफिट के साथ आसानी से मैच भी कर जाता है। तो आइये आज आपको दिखाते हैं हरे रंग की चूड़ियों के कुछ सेट जिन्हें आप अपनी कलाइयों पर सजा सकती हैं और इनकी खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। साथ ही ये भी जानते है इनके सेट बनाने के कुछ आसान से तरीके-
Read More:- Skin Care: 35 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, इन चीजों को करें फॉलो, हमेशा ग्लो करेगा स्किन
आप झुमकी डिजाइन कंगन के साथ हरी चूड़ियां का सेट –
आमतौर पर लटकन वाले कंगन आपकी चूड़ी के सेट को हैवी लुक देने का काम करती है। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप बीच में या शुरुआत और आखिर में झुमकी या किसी और डिजाइन की लटकन वाली चूड़ियों को लगा कर पहन सकती हैं। कंगन के लिए आप गोल्डन कलर को चुन सकती है।
मल्टी कलर चूड़ी सेट डिजाइन –
वैसे तो हरे रंग के साथ में कई रंग आसानी से मैच हो जाते हैं। इसी तरह आप चाहे तो मल्टी-शेड में भी ग्रीन कलर के साथ में पीला, लाल, नीला, संतरी, गुलाबी जैसे रंगों को शामिल कर सकती हैं। इसके साथ इसे हैवी लुक देने के लिए आप मीडियम चौड़े कंगन भी सेट के साथ मिला कर कैरी कर सकती हैं।
स्टोन या नग वाली चूड़ी सेट डिजाइन –
अगर आप फैंसी डिजाइन की चूड़ियां ढूंढ रही हैं तो इस तरह की नग वाले यानी स्टोन वाली डिजाइन की चूड़ी सेट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस तरह की चूड़ियों के साथ में आप धागे वाली या वेलवेट की चौड़ी चूड़ियां या कंगन को मैच कर सेट बनाकर पहन सकती हैं।
लाल और हरी चूड़ी सेट डिजाइन –
आप लाल रंग के साथ में हरे रंग का कलर कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत नजर आता है। इन चूड़ियों के सेट को हैवी या फैंसी लुक देना चाहती हैं तो बीच में गोल्डन कलर की शिमर वाली चूड़ियां साथ में मिलाकर सेट बनाया जा सकता हैं। और इसके आलावा आप हरे ही रंग के कंगन भी शुरुआत या आखिर में लगा कर पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगेगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com