लाइफस्टाइल

जलने पर यूं करें घरेलु उपचार…

कई बार खाना बनाते वक्त या किसी भी कारणवश हमारी त्वचा जल जाती है ऐसे में हम कुछ घरेलु उपचार से भी जले हुए से राहत पा सकते हैं बल्कि जलने के निशान से भी छुटकारा पा सकते हैं…

जलने पर यूं करें घरेलु उपचार...
जलने पर घरेलु उपचार

चलिए जानते है क्या हैं वे उपाय….

• जली जगह पर ताजा एलोवेरा लगाएं। ताजा एलोवेरा इस्तेमाल करने से न सिर्फ ठंडक मिलती है बल्कि जलने के निशान भी नहीं पड़ता।
• केले के छिलके को जले हुई जगह पर लगाने से आराम मिलता है। त्वचा जब तक काली न पड़ जाए तब तक इसे लगा के रखें।
• कच्चे शहद को जले हुए पर लगाने से दाग भी नहीं पड़ते क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक के गुण होते हैं।
• सिरका को पतला कर के उसमें कपड़ा भिगो कर जले हुई जगह पर लगाएं। दर्द से राहत मिलेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button