लाइफस्टाइल

5 बातों पर करें फोकस, कभी नहीं भागना पड़ेगा रिलेशनशिप के पीछे

हर सिंगल लड़की को कुछ इस तरह रखना चाहिए अपना ध्यान

हर कोई व्यक्ति चाहता है कि कोई उसकी लाइफ में कोई ऐसा हो, जो उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हो. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि जीवन के हर मौके पर वो इंसान हमारे साथ मौजूद हो. आज सोशल मीडिया के दौर में जब हर कोई अपनी शादी या बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता है. तो ऐसे में सिंगल लोगों पर पार्टनर खोजने और सेटल होने का दबाव और ज्यादा बढ़ जाता है. हालांकि ये दबाव हमेशा से ही लड़कियों के ऊपर था लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में हर लड़की यह बात अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुल कर कह पा रही है. अगर आपकी उम्र भी 25 साल से अधिक है तो आप इस बात को भली भाती समझ सकती हैं आपके ऊपर भी शादी करने और सेटल होने का दबाव होगा.

hZE9PfIUowKBrsXbwepHsy lykbJwGA2Hs0e0LhO4Is

आत्मनिर्भर बने: आज के समय में हर लड़की को आत्मनिर्भर होना चाहिए. उसे अपने भविष्य और पैसे की आत्मनिर्भरता के बारे में शुरू से ही सोचना चाहिए.  हर लड़की को इतना आत्मनिर्भर होना चाहिए कि उससे कभी किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े. आप काम ऑफिस जा कर करें या घर से. लेकिन आपको अपने भविष्य के लिए कुछ पैसे जरूर रखने चाहिए.

दोस्त: जब आप सिंगल होते है तो आपके पास बहुत ज्यादा समय होता है. ये एक ऐसा समय होता है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ बीता सकते है, क्योंकि जैसी एक बार शादी हुई या फिर आप किसी रिलेशनशिप में गई, तो आपको अपने दोस्तों से ज्यादा समय अपने पार्टनर को देना पड़ता है. क्योंकि आप उस समय अपने और अपने पार्टनर के रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है.

Read more: जाने क्यों पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को झेलनी पड़ती है जिम्मेदारियों का मानसिक. बोझ

खुद से प्यार करें: सिंगल होने और सिंगल रहने का अपना एक अलग ही मज़ा है. इस समय पर आपको खुद के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है. इस मौके को आपको कभी गंवाना नहीं चाहिए. बल्कि अपने बारे में बेहतर से बेहतर जानने की कोशिश करनी चाहिए. जितना हो सके अपनी लाइफ में अच्छी और पॉजिटिव चीजें लेकर आएं.

किताबें पढ़ना और मूवीज देखना: अपने देखा और सुना होगा कि जो लोगों किताबें पढ़ते है और मूवीज देखते है, लोगों अक्सर उनको बोरिंग लोगों समझते है. लेकिन आज के समय में दुनिया भर में इतना बेहतरीन लिटरेचर और फिक्शन मौजूद है कि आप खुद को इससे खुश और व्यस्त रख सकते है.

ट्रैवलिंग: इस साल तो लोग कोरोना के चलते ट्रैवलिंग नहीं कर पा रहे है. लेकिन जैसी ही यह समस्या खत्म हो जाएगी तो वैसे ही लोग एक बार फिर से ट्रेवल करना शुरू हो जायेगा. खूब घूमिये, नए शहर में नए लोगों से मिलना. यह आपके दिमाग को खोलने में बहुत फायदेमंद होता है.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button