लाइफस्टाइल

Dog’s Mental Health : कही आपका Dog किसी मानसिक तनाव से तो नहीं गुजर रहा, इन लक्षणों को नकरें अनदेखा

Dog’s Mental Health : क्या आपका Pet Dog वॉकिंग के वक्त अजीबो – गरीब हरकतें कर रहा है हो जाएं सावधान


Highlights-

  • सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी डिप्रेशन के शिकार हो रहें हैं।
  • कुछ रिपोर्ट्स यह बताती है कि अगर कुत्ता अपने मालिक से बहुत अटैच है तो उसे हर वक्त अपने मालिक को खोने का डर रहता है।
Dog’s Mental Health : आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसमें सिर्फ इन्सान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं। ये परेशानी इतनी बड़ी हो रही है कि कब यह तनाव मानसिक रोग में बदल जाए कहना मुश्किल हो गया है। सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी डिप्रेशन के शिकार हो रहें हैं। कहते हैं अगर आप डिप्रेशन से जूझ रहें हों तो अपनी चीजों को साझा कर आप अच्छा महसूस कर सकते हैं लेकिन जानवर अपनी परेशानी को बयाँ नहीं कर पाते और हर वक्त एंजाइटी से जूझते रहते हैं। कुछ रिपोर्ट्स यह बताती है कि अगर कुत्ता अपने मालिक से बहुत अटैच है तो उसे हर वक्त अपने मालिक को खोने का डर रहता है।
ऐसे में अकेले में भौंकते रहना, घर में उथल – पुथल मचाना, खाना न खाना आदि लक्षण उनके एंजाइटी और डर को दिखाते हैं। ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि आप अपने पेट का ख्याल रखें और उनकी परेशानी को समझने की पूरी कोशिश करें। इस आर्टिकल में हम आपको डॉग्स के मेंटल हेल्थ से रिलेटेड लक्षण के बारे में बताने जा रहें हैं और साथ ही यह भी बताएंगे कि इसे आप समय रहते कैसे समझ सकते हैं और अपने डॉग की इस स्थिति में कैसे मदद कर सकते हैं।

लक्षण

1. चीजों को चबाना

अगर आपका कुत्ता एडल्ट हो चुका है और बेमतलब चीजों को चबा रहा है तो इससे आप पता लगा लीजिए कि आपका कुत्ता परेशान है। इसके कारण कई हो सकते हैं जो बताते हैं कि आपका कुत्ता किसी चीज को लेकर तनाव में हैं। कभी – कबार यह भी हो सकता है कि अगर आप किसी नये घर में शिफ्ट हुएं हो तो इस तरह के बर्ताव आपको अपने कुत्ते में देखने को मिलें।

2. भागने की कोशिश करना

कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा साथी कहा जाता है। कहते हैं कुत्ता इंसान का सबसे प्रिय दोस्त होता है। कुत्ते अपने मालिक से बहुत अटैच हो जाते हैं। अगर आपका डॉग बार – बार भागने की कोशिश करता है और दरवाज़े के खुलते ही बाहर निकलने या बार – बार अपनी रस्सी छुड़ाने की फिराक में रहता है इसका मतलब है कि वह अपने मालिक को याद कर रहा है।

3. कहीं भी टॉयलेट करना

आजकल की जीवनशैली इतनी वयस्त हो गई है कि हमारे पास काम के अलावा किसी भी चीज के लिए अधिक समय नहीं होता। हो सकता है कि आप अपने डॉग को अधिक समय नहीं दे पा रहें हों और इस वजह से वह अकेलापन महसूस कर रहा हो। कुत्ते अक्सर इन्सेक्योरिटी फील करने पर यहाँ – वहाँ टॉयलेट करने लगते हैं। जब आप घर के बाहर गएं हों और लौटने पर पाएं कि उसने टॉयलेट किया हो इसका मतलब है कि उसे डर लग रहा है।

ऐसी स्थिति में अपने डॉग के साथ समय बिताएं। एक चीज़ का ध्यान हमेशा रखें कि जिस तरह इंसान को ब्रेक की ज़रूरत होती है उसी तरह जानवर भी अपनी रोममर्रा के जीवन से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसलिए अपने डॉग को बाहर घुमायें और नए – नए लोगों से मिलवायें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dog lover (@dog_lover_5753)

4. वॉकिंग के वक्त अजीबो – गरीब हरकत

कुत्तों के वॉकिंग का एक अपना तरीका होता है। वैसे तो कुत्ते किसी को भी अपना दोस्त बना लेते हैं लेकिन हो सकता है कि आपका पेट अजनबियों के साथ सहज महसूस न करता हो। कई बार आप इस बात पर गौर कर सकते हैं कि जब आपका पेट अपने पसंदिदा लोगों के साथ होता है तो उसकी चाल में मस्ती और बेफिक्री होती है। लेकिन जब उसकी रस्सी किसी अनजाने के हाथ में होती है वो रस्सी छुड़ाकर यहाँ – वहाँ भागने की कोशिश करता है। इन बातों पर ध्यान ज़रूर दें। ये लॉन्ग टर्म में आपके कुत्ते के लिए घातक हो सकता है।

5.पॉटी खाना

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जानवर खुद की पॉटी खाए तो यह कोपोफ्रेज़िया कहलाता है। यह वह तब करता है जब वह अपने पहले के पेट पेरेंट को मिस करता है।
हम अंत में यही कहना चाहेंगे कि आप अपने पेट के किसी और से भी अध्क जानते हैं क्योंकि आप उसके साथ अधिक समय बिता रहें हैं। इन छोटी – छोटी बातों को अनदेखा न करें। इस तरह के लक्षण अगर आपको अपने कुत्ते में देखन को मिलते हैं तो उसे जल्द – से – जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाएं और जितना अधिक हो सके उसके साथ समय बिताए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button