लाइफस्टाइल

Diwali Decor Idea: दिवाली में घर को दें खूबसूरत लुक, ट्राई करें कुछ नया

इस दिवाली अपने घर को दे नया लुक और घर के समान का इस्तेमाल करके ट्राई करें कुछ नया। इससे कम कीमत में घर को नया और खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।

Diwali Decor Idea: कम पैसे में घर को दे नया लुक, दिवाली डेकोरेशन के लिए अपनाए ये खास टिप्स 


दिवाली हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्योहार है। इसे पुरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने घरों की सफाई करते है और अपने घर को अलग अलग ढंग से सजाते है खासकर महिलाएं इस दिन अपने घर को सजाने के नए नए तरीके ढूंढ ही लेती है। दिवाली की डेकोरेशन साफ़ सफाई से शुरू होती है उसके बाद घर में लाइट्स लगाए जाते है लेकिन दिवाली की सजावट में सिर्फ इतना काफी नहीं होता बल्कि आजकल घर के हर कोने को अच्छे से सजाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कम कीमत में अपने घर को सजाने के कुछ तरीके। जिससे आपका घर इस दिवाली बेहद खूबसूरत लगेगा। 

Read More: Diwali 2023 : इस दिवाली को बनाए खुशहाल और खास, करें ये जरुरी 5 काम

दियों से करें शुरुआत- आजकल मार्किट में कई तरह के खूबसूरत दिए आ गए है जिसे घर में लगाने से घर की शोभा बढ़ जाती है। दियों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें, जैसे कि दरवाजे, खिड़कियां, टेरेस आदि पर, और उन्हें रोशन करें। अगर आप चाहे हो सिंपल दिए का भी इस्तेमाल कर सकते है ये सस्ता और बजट में भी होता है और इससे बहुत खूबसूरत सजावट भी होती है। 

घर के समान का करें इस्तेमाल- घर के कोने को सजाने के लिए आप घर में रखी साड़ियों का इस्तेमाल कर सकते है। साड़ी के साथ आप आर्टिफीसियल फूलों से बने तोरण का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये आपके घर को बेहद खूबसूरत लुक देगा। 

लाइट्स के साथ फूलों का करें इस्तेमाल- दिवाली में लाइट लगाना को बहुत ज़रूरी है। आप अपने घर के बाहर लाइट्स की लड़ी लटकाए और उसके बीच बीच में फूलों से बनी लड़ी को लगाए। ये घर को बेहद खूबसूरत लुक देगा और ये आपके बजट में भी आएगा। 

Read More: Diwali Shopping: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये मार्केट

कुछ क्रिएटिव आईडिया 

  • छोटे साइज के कांच के ग्लास पर ग्लिटर्स से मनपसंद डिजा़इन बनाएं। सूखने पर उनके अंदर टीलाइट्स रखें। इसे अपने घर के खली जगहों पर रखें। 
  • एक पतली लंबी ट्रे में तीन ग्लास लगाएं। उनमें थोड़ी सी कैंडी कॉर्न भरकर लाइट्स लगाए। बची हुई कैंडी कॉर्न को ट्रे के बीच में खाली जगह पर बिखेर दें। इसे खाने वाली जगह पर रखकर सजाएं। 
  • तीन छोटे चौकोर ग्लास लें। इन पर बाहर की ओर फेविकोल से व्हाइट लेस लगाएं और किसी पतली-लंबी ट्रे में अरेंज करें। हर ग्लास के अंदर एक-एक कैंडल रखें। इसके साथ आप फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  •  छोटे-छोटे रॉक स्टोंस को मनपसंद रंगों से पेंट करके प्रवेशद्वार पर रंगोली बनाएं। ये एकदम नया और बेहद खूबसूरत होगा। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button