Curry Leaves Plant Care Tips: इस ट्रिक से करी पत्ते के पौधे को करें हरा भरा, धूप और नमी का रखें खास ध्यान
Curry Leaves Plant Care Tips: अगर आपके घर में करी पत्ते का पौधा लगा है और उसकी ठीक से ग्रोथ नहीं हो रही है तो आप उसके लिए ये टिप्स जरूर आजमाएं।
Curry Leaves Plant Care Tips: करी पत्ता तोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान, ग्रोथ होने में नहीं लगेगी देर
करी पत्ता न केवल खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है, बल्कि यह आपकी त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए अक्सर कई लोग करी पत्ते का पौधा घर में लगाते हैं। लेकिन कई लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनके घर में लगा करी पत्ते का पौधा बढ़ नहीं रहा है। करी पत्ते के कम बढ़ने की वजह से इसमें पत्ते भी कम आते हैं। ऐसे में लोग करी पत्ते के पौधे को खराब समझ कर उखाड़ फेंकते हैं। वह फिर से मार्केट से दूसरा करी पत्ते का पौधा खरीदने चले जाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। एक बार जब आपको पौधे की समस्या के बारे में पता चल जाएगा, तो आप इसका सही तरीके से ख्याल रखने लगेंगे। इससे एक बार फिर आपके घर के गार्डन में लगा करी पत्ते का पौधा हरा-भरा हो जाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से-
करी पत्ता तोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान Curry Leaves Plant Care Tips
- जब भी करी पत्ता तोड़ें तो डंठल के साथ हीं पत्ते तोड़ें। अगर आप डंठल से पत्ते खींच कर निकाल लेते हैं और बिना पत्ते वाली डंठल को वहीं पौधों में छोड़ देते हैं तो यह गलत तरीका है। इससे आपका पौधा ग्रो नहीं कर पाएगा।
- अगर पत्ता तोड़ना हो तो केवल पत्तियों को ना निकालें, बल्कि जिन डंठल पर पत्तियां हैं उन्हें भी तोड़ें।
- आप पौधे के सबसे टॉप वाले एरिया के पत्तों को तोड़ें। ऐसा करने से पौधे में अधिक पत्ते निकल पाते हैं। उन जगहों पर नई पत्तियां तेजी से आ जाती हैं।
- अगर पौधों में फूल आ रहे हैं तो पौधों की एनर्जी इन्हें पोषित करने में काफी लग जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इन फूलों या बीजों को तोड़कर कुकिंग में इस्तेमाल कर लें। ऐसा करने से पौधों का विकास तेजी से होता है और पत्ते घने होते हैं।
- अगर आपको करी पत्ता के पौधे में बीज चाहिए तो आप एक डाल में फूल को छोड़ दें और पेड़ के अन्य फूल वाले हिस्से को काटकर हटा दें। इससे पौधे को बीज को पोषित करने के लिए एक्स्ट्रा न्यूट्रिशन खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती और पौधे हरे भरे रहते हैं।
इस ट्रिक से करी पत्ते के पौधे को करें हरा भरा Curry Leaves Plant Care Tips
धूप की जरूरत
करी पत्ता अच्छी धूप मिलने पर ही तेजी से ग्रो करता है। अगर आप इसे छांव में हमेशा रखते हैं तो पौधा नहीं बढ़ेगा। इसके साथ ही एक समय आएगा, जब पौधा मुरझाने लगेगा और इसके सारे पत्ते भी झड़ने लगेंगे। इसलिए पौधे को धूप में रखें और मिट्टी में नमी का ध्यान रखें।
सीजन पर करें फोकस Curry Leaves Plant Care Tips
ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में करी पत्ते के पौधे को हर मौसम में एक जैसा खाद-पानी देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सर्दियों में करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड चलता है। ऐसे में करी पत्ते में फर्टिलाइजर डालने से पौधा पीला पड़ने या सूखने का खतरा रहता है। इसलिए ठंड के मौसम में करी पत्ते को फर्टिलाइडजर देने से बचना चाहिए।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
लंबे पौधे को बनाए घना Curry Leaves Plant Care Tips
करी पत्ते का पौधा अक्सर घना होने के बजाए सिर्फ लम्बा हो जाता है। ऐसे में फरवरी के दौरान करी पत्ते में निकलने वाले फूल पेड़ की ग्रोथ को भी रोक देते हैं। इसलिए फरवरी में करी पत्ते के फूलों को काट कर पौधे की प्रूनिंग कर दें। इससे आपके पौधे में नई शाखाएं निकलने लगेंगी और कुछ ही दिनों में पौधा घना भी हो जाएगा।
करी पत्ते के पौधे का रखरखाव Curry Leaves Plant Care Tips
कई बार लोग करी पत्ते को सेंसिटिव पौधा समझकर धूप से बचाने की कोशिश करते हैं। मगर, करी पत्ता सन लविंग पौधा होता है। इसलिए करी पत्ते को ज्यादा धूप और गीली मिट्टी वाली जगह पर लगाना बेहतर रहता है। इसके अलावा करी पत्ते की पत्तियां ऊपर से हार्वेस्ट करने पर पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इसलिए पत्तियों को हमेशा नीचे से ही तोड़ें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com