लाइफस्टाइल

Cucumber-Curry Leaves Juice: गर्मियों में भी स्किन दिखेगी फ्रेश और ग्लोइंग, बस डाइट में शामिल करें यह जूस

Cucumber-Curry Leaves Juice, गर्मी का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी परेशानियां जैसे पिंपल्स, टैनिंग, ड्रायनेस और ऑयलीनेस आम हो जाती हैं।

Cucumber-Curry Leaves Juice : खीरे और करी पत्ते का जूस, गर्मी में ग्लोइंग स्किन का आसान राज

Cucumber-Curry Leaves Juice, गर्मी का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी परेशानियां जैसे पिंपल्स, टैनिंग, ड्रायनेस और ऑयलीनेस आम हो जाती हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी पोषण देना जरूरी होता है। डाइट में हेल्दी और हाइड्रेटिंग चीजें शामिल करने से न सिर्फ शरीर डिटॉक्स होता है बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है। इसी कड़ी में खीरा (Cucumber) और करी पत्ता (Curry Leaves) का जूस एक नेचुरल और असरदार उपाय साबित हो सकता है।

क्यों फायदेमंद है खीरा?

खीरे में लगभग 96% पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसमें विटामिन C, K, मैग्नीशियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं। खीरे का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, जिससे स्किन साफ और हेल्दी नजर आती है।

Read More : Face Masks: सनटैन से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क

करी पत्ते के चमत्कारी फायदे

करी पत्ते में आयरन, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन A, B, C और E भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये पत्तियां एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं, जो स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर करती हैं और स्किन को फ्रेश व ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती हैं।

Read More : Heatwave: लू से बचना है तो इन 7 बातों का रखें खास ध्यान

कैसे बनाएं Cucumber-Curry Leaves Juice?

सामग्री

-1 खीरा (छिला हुआ और टुकड़ों में कटा हुआ)

-10-15 करी पत्ते

-1 नींबू का रस

-1/2 इंच अदरक (वैकल्पिक)

-1 कप पानी

-स्वादानुसार काला नमक

विधि

1. खीरे के टुकड़े, करी पत्ते और अदरक को मिक्सर में डालें।

2. इसमें थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

3. तैयार मिश्रण को छान लें और उसमें नींबू का रस व काला नमक मिलाएं।

4. ठंडा-ठंडा जूस सुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ पिएं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button