लाइफस्टाइल

Brothers Day 2024: आज है ब्रदर्स डे, कुछ इस तरह से दे शुभकामना संदेश

आज का दिन भाई के लिए बेहद खास होता है। हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन भाइयों को समर्पित है। भाई दिवस या ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) को मनाने के पीछे भाई बहन के प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें स्पेशल फील करवाना है।

Brothers Day 2024: जानें क्या है ब्रदर्स डे का इतिहास, ऐसे दे भाई को बधाई


Brothers Day 2024: हर साल 24 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय भाई दिवस (Happy Brother’s Day 2024) मनाया जाता है। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया, रूस, फ्रांस, जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों से ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत हुई, लेकिन अब इसे भारत और कुछ दूसरे एशियाई देशों में भी मनाया जाता है। इस दिन आप अपने भाई के साथ बिताए खूबसूरत और यादगार पलों को जीते हैं। इस दिन भाई के लिए मैसेज, संदेश और अपना प्यार जाहिर करते हैं। वैसे भारत में भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई त्योहार भी आते हैं। जिसमें रक्षाबंधन और भाई दूज शामिल हैं। विदेशों में भाई बहन के रिश्ते को मजबूत और प्यारा बनाने के लिए ब्रदर्स डे मनाया जाता है।

कुछ ऐसा है ब्रदर्स डे का इतिहास

ब्रदर्स डे की शुरुआत 2005 में अमेरिका में हुई थी। अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स ने इस दिन को सबसे पहले मनाया था। वह पेशे से कलाकार और लेखक थे। दुनिया भर में भाइयों के प्रयासों और योगदान का जश्म मनाने का फैसला लिया गया था। आपको बता दें कि 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे मनाया जाता है। जिस राष्ट्रीय भाई बहन दिवस भी कहा जाता है।

ब्रदर्स डे का खास है महत्व

दुनिया भर में भाइयों के प्रयास और योगदान का जश्न खास तौर पर मनाया जाता है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और रूस में भी 24 मई को ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाती हैं और यह दिन और भी खास हो जाता है।

ब्रदर्स डे विशेज

खुशनसीब है वो बहन
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हो हालात
भाई हमेशा साथ होता है !

Happy Brothers Day Bhai !

Read More: Heatwave Advice: हीट वेव से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा, बच्चों बुजुर्गों का इस तरह रखें ख्याल

ब्रदर्स डे कोट्स

दुनिया से एक ही आवाज आई
हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई !

Happy Brothers Day Bhai !

साथ-साथ खेले हैं, साथ-साथ बड़े हुए हैं
भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े !

हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई !

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button