Blouse designs for Hariyali Teej: हरियाली तीज पर साड़ी के साथ ट्राय करें ये 8 स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन्स
Blouse designs for Hariyali Teej, हरियाली तीज महिलाओं के लिए एक बेहद खास और पारंपरिक त्यौहार होता है। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है,
Blouse designs for Hariyali Teej : सिर्फ हरा नहीं, स्टाइल भी हो खास, तीज के लिए 8 परफेक्ट ब्लाउज डिज़ाइन्स
Blouse designs for Hariyali Teej, हरियाली तीज महिलाओं के लिए एक बेहद खास और पारंपरिक त्यौहार होता है। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है, और महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजी-धजी नजर आती हैं। ऐसे में सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि ब्लाउज का डिज़ाइन भी आपके लुक को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास ब्लाउज डिज़ाइन्स, जिन्हें आप हरियाली तीज पर पहन सकती हैं और बन सकती हैं सबसे खास।

1. फ्रंट कट आउट ब्लाउज डिज़ाइन
यह डिज़ाइन मॉडर्न टच के साथ पारंपरिक लुक देती है। अगर आप हल्के नेट या सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो इस तरह का कट आउट ब्लाउज आपकी स्टाइल में चार चांद लगा देगा।
2. मिरर वर्क या कढ़ाई वाला ब्लाउज
हरियाली तीज के मौके पर भारी कढ़ाई या शीशा वर्क वाला ब्लाउज पारंपरिक साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। यह ब्लाउज विशेषकर बंधेज, बनारसी या गोटा-पट्टी साड़ियों के साथ जंचते हैं।
3. बैक डीप वी-नेक ब्लाउज
अगर आप कुछ ग्लैमरस और बोल्ड चाहती हैं, तो डीप वी बैक नेक वाला ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। इसमें आप डोरी या टैसल भी जोड़ सकती हैं जिससे स्टाइल और बढ़ेगा।

4. पफ स्लीव ब्लाउज
पुराने जमाने की रॉयल लुक देने वाला यह ब्लाउज डिज़ाइन आजकल फिर से ट्रेंड में है। पफ स्लीव ब्लाउज को अगर आप सिंपल साड़ी के साथ पहनें, तो यह आपको ग्रेसफुल और क्लासिक लुक देगा।
Read More : 1980s Hair Fashion: वॉल्यूम, क्रिंपिंग और ड्रामा,1980 के दशक का हेयर ट्रेंड
5. झलर और लेस डिटेलिंग ब्लाउज
अगर आप फ्यूजन स्टाइल चाहती हैं, तो लेस और झलर से सजा ब्लाउज ट्राई करें। यह आपको ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगा।

6. बोट नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज
सादा लेकिन आकर्षक लुक के लिए बोट नेक ब्लाउज बेहद स्टाइलिश होता है। इसमें की गई हल्की ज़री या रेशमी कढ़ाई हरियाली तीज की थीम के साथ बहुत अच्छे से मेल खाती है।
7. रफल स्लीव्स या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
जो महिलाएं यूथफुल और मॉडर्न लुक चाहती हैं, उनके लिए रफल स्लीव्स या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज अच्छा ऑप्शन है। यह डिज़ाइन्स सिंपल साड़ियों के साथ पहनकर भी स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती हैं।
Read More : Skin Type Face Wash: ऑयली, ड्राय या सेंसिटिव स्किन? जानिए किस टाइप के लिए कौन सा फेस वॉश है बेस्ट

8. क्लासिक राजस्थानी/गुजराती स्टाइल
अगर आप पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो राजस्थानी या गुजराती स्टाइल ब्लाउज में रंग-बिरंगी कढ़ाई, गोटा वर्क और दर्पण का उपयोग कर सकती हैं। यह लुक हरियाली तीज के त्योहार के रंगों से मेल खाता है। हरियाली तीज एक ऐसा अवसर है जहां पारंपरिक परिधान और खूबसूरत आभूषण के साथ स्टाइलिश ब्लाउज डिज़ाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है। आप अपनी साड़ी और बॉडी टाइप के अनुसार ब्लाउज डिज़ाइन चुनें और त्योहार के इस खास दिन पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचें। तो इस तीज पर तैयार हो जाइए कुछ खास दिखने के लिए, और ट्राय कीजिए ऊपर दिए गए डिज़ाइनों में से कोई एक शानदार स्टाइल!
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com