लाइफस्टाइल

Blackheads Removal: ब्लैकहेड्स से छुटकारा, जानिए सबसे असरदार घरेलू उपाय

Blackheads Removal: चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने वाले Blackheads एक आम समस्या हैं, जो खासकर नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखाई देते हैं।

Blackheads Removal: चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे आसान और असरदार तरीका

Blackheads Removal: चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने वाले Blackheads एक आम समस्या हैं, जो खासकर नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखाई देते हैं। ये छोटे-छोटे काले दाने तब बनते हैं जब स्किन के pores तेल, धूल और डेड स्किन सेल्स से भर जाते हैं और ऑक्सीडाइज होकर काले रंग के हो जाते हैं। यह त्वचा को बेजान और गंदा दिखाता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं Blackheads Removal के लिए कई प्रभावी और आसान उपाय मौजूद हैं।

1. स्टीम लें

चेहरे पर स्टीम देने से रोमछिद्र खुलते हैं और ब्लैकहेड्स को हटाना आसान हो जाता है।
कैसे करें:

-एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें अपना चेहरा 5-10 मिनट तक रखें।

-एक साफ तौलिये से चेहरा पोंछ लें।

-इसके बाद आप स्क्रब या एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. घरेलू स्क्रब करें

एक हल्का और असरदार स्क्रब ब्लैकहेड्स को साफ करने में मदद करता है।

घरेलू स्क्रब रेसिपी

-1 चम्मच बेसन

-1 चुटकी हल्दी

-1 चम्मच दही या गुलाबजल, इन्हें मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे डेड स्किन हटेगी और रोमछिद्र साफ होंगे।

Read More : Housefull 5 Film Review: जानिए कैसी है दर्जन से ज्यादा सितारों से भरी फिल्म हाउसफुल 5, कहानी सुन के आप भी हो जाएंगे लोटपोट

3. नींबू और शहद का प्रयोग

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड रोमछिद्रों को टाइट करता है, जबकि शहद त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है।

-1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

4. चारकोल मास्क या क्ले मास्क

बाजार में मिलने वाले चारकोल फेस मास्क और मुल्तानी मिट्टी जैसे क्ले मास्क ब्लैकहेड्स हटाने में बहुत कारगर होते हैं।

-सप्ताह में 1-2 बार चारकोल या क्ले मास्क लगाएं।

-यह गंदगी और अतिरिक्त तेल को सोख लेता है जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या कम होती है।

Read More : Manara: 72 साल की उम्र में मनेरा चोपड़ा के पिता का देहांत, अस्पताल में चल रहा था इलाज

5. सही स्किनकेयर रूटीन अपनाएं

ब्लैकहेड्स से बचाव के लिए रोजाना स्किन की देखभाल जरूरी है।

-रोजाना चेहरे को दो बार माइल्ड फेसवॉश से साफ करें।

-ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

-हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन ज़रूर करें।

-रात में मेकअप हटाकर ही सोएं।

ब्लैकहेड्स से निजात पाना मुश्किल नहीं, बस नियमित देखभाल और सही उपाय जरूरी है। स्टीमिंग, स्क्रबिंग, नेचुरल फेस पैक और हेल्दी स्किनकेयर रूटीन अपनाकर आप ब्लैकहेड्स को आसानी से दूर कर सकते हैं और पा सकते हैं साफ, चमकती त्वचा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button