लिविंग रिलेशन में रहने के फायदे
वयस्कों द्वारा एक साथ रहने के फैसला को सुप्रीम कोर्ट कुछ साल पहली ही मंजूरी दी थी। लेकिन हमारा समाज लिविंग रिलेशन को सही नहीं ठहरता है। 21वीं सदीं कई ऐसे वयस्क है जो समाज की दरकिनार करते हुए अपने पार्टनर के साथ बिना शादी के रहना चाहते है कई रहते भी हैं। लेकिन आपको पता है पार्टनर के साथ रहने से कई फायदे है।
तो चलिए आज आपको लिविंग रिलेशन में रहने के फायदे
लिविंग पार्टनर
– अगर आप किसी के साथ लिविंग में रह रहे है तो उसके बारे में सबकुछ जान जाएंगे। उसकी हर छोटी- छोटी बात को जान जाते है।
– एक साथ रहने के कारण खर्च भी कम होता है क्योंकि अलग-अलग रहने से खर्च ज्यादा होता है।
– बार-बार मिलने की झंझट नहीं होती जिससे समय भी बर्बाद नहीं होता और पैसे भी बचते है।
– लिविंग में रहते हुए अगर आप शादी कर लेते है तो अपनी जिदंगी आसानी से कटती है क्योंकि आप अपने पार्टनर को पहले से ही अच्छे तरह से जानते है उसे अच्छे से जानने के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा।
– शादी के जैसे इसका कोई कानूनी सबूत नहीं होता है इसलिए कभी कभी बिना किसी परेशानी से अलग हो सकते है।