लाइफस्टाइल

Being single and happy: क्या आपकी Single Friend हमेशा रहती है ख़ुश? आइये आपको बताते है राज़

Being single and happy: एक सर्वे कहता है सिंगल महिलाएं रहती है Always ख़ुश


क्या कहता है सर्वे?

Being single and happy: हाल ही में हुए एक सर्वे में यह पाया गया कि 61% सिंगल महिलाएं बिना किसी पार्टनर के काफी खुश रहती हैं जबकि पुरुषों में यह केवल 49 % ही है जो सिंगल रहते हुए खुश और संतुष्ट रहते हैं।  दूसरी तरफ अगर सिंगल रहते हुए पार्टनर न ढूंढ़ने की बात की जाएँ तो 75% सिंगल महिलाओं ने  सिंगल रहते हुए कोई साथी ढूंढने का प्रयास नहीं किया लेकिन यहाँ पर भी पुरुषों में यह केवल 65 % पुरुषों के साथ था कि सिंगल रहते हुए उन्होंने कोई पार्टनर नहीं ढूंढा

और पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी करता है बुरा व्यवहार? कैसे समझाए उसे इसके नुक्सान

आइये जानते है सिंगल महिलायें ज्यादा खुश क्यों रहती हैं –

जब सिंगल महिलाओं से इस बारें में पूछा गया और बातचीत की गई कि क्यों वो सिंगल रहना चाहती है तो उन्होंने ने दिया कुछ  ऐसा जवाब ।

• उन्होंने कहा वो इसलिए सिंगल रहना चाहती है क्योंकि शादी करने या लव रिलेशनशिप में रहने के बाद वो बंधा हुआ महसूस करती हैं। उन्हें हर पड़ाव समस्यायों का सामना करना पड़ता हैं। शादी करके  उनकी जिम्मेदारियां  बढ़ जाती हैं जैसे  घर संभालना, बच्चों को जन्म देना, परिवार से जुड़ी अन्य जिम्मेदारियों से संबंधित समस्यायों का सामना करना  आदि।

• महिलाओ को सिंगल रहने में इसलिए ख़ुशी मिलती है क्यूंकि वो अपनी ज़िम्मेवारियों को अच्छे से निभा पाती है।

• महिलाओ को सिंगल रहने में इसलिए ख़ुशी मिलती है क्यूंकि वो अपने पैरों पर खड़े होकर अपने सपने पुरे कर पाती है और किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ता।
• अपने आप के लिए और अपने सामाजिक कार्य करने के लिए वो उपयुक्त समय निकाल पाती हैं। इससे उन्हें संतुष्टि मिलती है।

• सिंगल रहकर वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हो पाती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button