Akshaya Tritiya : साल के सबसे शुभ दिन करें ये सारे काम, धन – धान्य की होगी वर्षा!
Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया के दिन सोना ही नहीं इन चीजों को खरीदने से भी होगा लाभ
Highlights –
. अक्षय तृतीया हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार बहुत ही शुभ और मंगलकारी मानी गई है।
. अक्षय तृतीया का पावन पर्व प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है।
. इस वर्ष 3 मई, 2022 , मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।
Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार बहुत ही शुभ और मंगलकारी मानी गई है। अक्षय तृतीया का पावन पर्व प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है। इस वर्ष 3 मई, 2022 , मंगलवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार यह बेहद ही शुभ पर्व है और इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अति शुभ एवं अच्छे फल देने वाला होता है।
अक्षय तृतीया का महत्व – माता गौरी को वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। कहते हैं माता गौरी को साक्षी मानकर किया गया कोई भी धर्म – कर्म और दिया गया कोई भी दान अक्षय हो जाता है, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है।
अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है अत: अक्षय तृतीया के दिन हर तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं और इस दिन से ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। कहते हैं कि अगर साल भर दान नहीं किया है तो इस दिन दान ज़रूर करना चाहिए, इस दान का अक्षय फल मिलता है।
अक्षय तृतीया पर क्या करें –
1. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
2. अक्षय तृतीया के इस शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश, गृह निर्माण का शुभारंभ ज़रूर करें।
3. इस दिन नए आभूषण की खरीदारी, विवाह संस्कार, नए व्यापार का आरंभ करना अति लाभदायक माना जाता है।
4. अक्षय तृतीया के दिन तीर्थ स्नान तथा पितृ तर्पण का विशेष महत्व है।
5. इस दिन चार धाम में से एक बद्रीनाथ के कपाट भी खुलते हैं इसलिए अगर हो सके तो इस दिन बद्रीनाथ का दर्शन ज़रूर करें।
6. इस दिन दान का भी बहुत महत्व है। अगर आपने पूरे साल दान नहीं किया तो अक्षय तृतीया के दिन अपने पितरों के लिए दान – पुण्य ज़रूर करें।
Akshaya Tritiya के दिन क्या न करें –
1. अक्षय तृतीया के दिन किसी भी जरूरतमंद लोगों का उपहास न करें।
2. अक्षय तृतीया के दिन असामाजिक कार्य नहीं करनी चाहिए। इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती है और उस उक्त व्यक्ति का जीवन धन के अभाव में व्यतीत होता है।
3. अक्षय तृतीया के दिन पहली बार जनेऊ धारण नहीं करनी चाहिए।
4. इस दिन मांस – मदिरा का सेवन ना करें। यह आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकता है।
5. इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करनी चाहिए, लेकिन अगर अक्षय तृतीया के दिन रविवार आ रहा है तो तुलसी एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें, क्योंकि रविवार को तुलसी का पत्ता तोड़ना वर्जित माना जाता है।
6. 6. इस दिन बिना नमक खाए व्रत करना चाहिए। इस दिन सेंधा नमक का भी सेवन नहीं करनी चाहिए।
Akshaya Tritiya के शुभ मुहूर्त –
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त – सुबह 5 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
चौघड़िया मुहूर्त : –
प्रात: काल के लिए मुहूर्त – सुबह 8 बजकर 59 मिनट से दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक
दोपहर के लिए मुहूर्त – दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शाम 5 बजकर 18 मिनट तक
शाम के लिए मुहूर्त – रात 8 बजकर 18 मिनट से रात 9 बजकर 38 मिनट तक
रात का मुहूर्त – रात 10 बजकर 58 मिनट से देर रात 2 बजकर 58 मिनट तक
अक्षय तृतीया के दिन सोना – चाँदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।
सेना – चाँदी खरीदने का शुभ मुहूर्त –सुबह 5 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक।
सोना – चाँदी के अलावे आप इन चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं।
1. कौड़ी – धर्म शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी को कौड़ी बहुत पसंद है। इस दिन आप कौड़ी खरीद कर माँ लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। सह बहुत शुभकारी होगा।
2. जौ – मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो जौ खरीद सकते हैं। इसे सोना जैसा ही शुभ माना जाता है। जौ को आप भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें।
3. शंख – शंख माँ लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। मान्यता है कि इसे घर में रखने से हमेशा सुख – समृद्धि का वैस होता है।
4. घड़ा – अक्षय तृतीया पर घड़ा खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है।