बारिश के मौसम में क्यों हो घर में बोर, जब कर सकते हो ये 5 काम!
अक्सर बारिश के मौसम को लोग काफी रोमांटिक मानते हैं, जिसमे लोगों को अपने लवर्स के साथ बाहर घुमाने… संग भुट्टा खाने….संग भीगने के यादगार लम्हें मिलते हैं।
लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं, जो सिंगल होते हैं और ऐसे लोगो को अक्सर बारिश का मौसम काफी बोरिंग लगता है। क्योंकि ऐसे टाइम पर पूरे दिन बारिश के कारण उन्हें घर में रहना पड़ता है, बारिश के कारण टीवी के सिगनल चले जाते है, फोन का नेटवर्क स्लो हो जाता है और सबसे बड़ी दिक्कत जो की किसी किसी के साथ होती है, वो ये कि उन्हें मानसून अपने एक्स की याद दिलाता है।
आज ऐसे ही लोगो के लिए लाएं है हम कुछ टिप्स, जो बारिश के दिनों में कर अपनी बोरियत दूर कर सकते हैं।
◆बारिश के मौसम में एक गरम कॉफी के मग साथ आप अपनी कोई फेवरट बुक पढ़ सकते हैं।
◆अपनी फैमली के साथ बैठ कर गरमागरम पकोड़ों का लुफ्त उठाते-उठाते,खट्टी-मीठी यादें ताज़ा कर सकते हैं।
◆बारिश के मौसम में टीवी सिगनल जाने की काफी दिक्कत आती है, जिसके बाद आप काफी बोर होने लगते हें। ऐसे में आप कोई पुरानी अपनी पसन्दीदा फ़िल्म की सीडी लगा कर टीवी या लैपटॉप पर देख सकते हैं।
◆अपने किसी अच्छे दोस्त से फ़ोन पर बात कर सकते हैं या उन्हें चाय पर अपने घर बुला सकते है। बारिश की बूंदों के साथ साथ मिलकर गपशप करे।
◆कुछ न अच्छा लगे तो टेरेस पर जाकर बारिश में नहाने का मज़ा जरूर उठा सकते हैं, यकीन मानियेगा ऐसे करने से आपको भी बारिश से प्यार हो जाएगा।