जानें बॉलीवुड की 5 बेस्ट ननद भाभियों के बारे में
इस बात में कोई दोराय नहीं की आप कितने भी इंडिपेडेड क्यों न हो जाओ, अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर लेकिन अगर बात आती है शादी की तो हर लड़की को एडजस्टमेंट्स से तो गुजरना ही पड़ता है. एक तरफ जहां लड़की को अपने पार्टनर से तालमेल बैठाना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ परिवार की नई जिम्मेदारियां उसके ऊपर होती है. हर पल उसके दिमाग में ये ख्याल उसे डरता रहता है कि कही उसकी एक गलती से परिवार में किसी तरह की कोई दिक्कत पैदा न हो जाये. हालांकि नए परिवार और नए गृहस्थ जीवन शुरुआत में झा सास-बहू, जेठानी-देवरानी जैसे रिश्तो से परिवार की गरिमा समझ आती है वही आपको एक ओर बहुत प्यारा और कभी न छूटने वाला भी रिश्ता मिलता है वो रिश्ता होता है ननद भाभी का. वैसे तो पारंपरिक रूप से ननद भाभी के रिश्ते को थोड़ा जटिल माना जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शादी के बाद भाई का बहन के साथ प्यार बंट जाता है. लेकिन अगर आप भाभी होने के नाते उसमें थोड़ा सारा प्यार और थोड़ा सा समय देगी तो आपका ये रिश्ता कभी नहीं बिगड़ेगाऔर आपका रिश्ता आपकी ननद से सगी बहनों से भी ज्यादा गहरा हो जायेगा. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बतायेगे जिसका उनकी ननद के साथ सगी बहनों से भी ज्यादा गहरा रिश्ता है.
अनुष्का शर्मा और भावना कोहली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बॉन्डिंग तो हम सभी लोग जानते है इन दोनों के प्यार के सामने तो बॉलीवुड के कपल्स भी फीके नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको अनुष्का शर्मा और भावना कोहली के रिश्ते के बारे में पता है. अनुष्का शर्मा और भावना कोहली का रिश्ता सगी बहनों से भी गहरा है. हालांकि दोनों ज्यादा साथ में नजर नहीं आते लेकिन उसके बाद भी दोनों की बिल्डिंग बहुत जबरदस्त है.
और पढ़ें: जाने बॉलीवुड के 5 बेस्ट भाई-बहन जोड़ी के बारे में, जो पर्दे पर कभी नहीं दिखे साथ
मीरा राजपूत और सनाह कपूर: क्या आपको पता है सनाह कपूर भले ही शाहिद कपूर की सौतेली बहन और मीरा राजपूत की सौतेली ननद है लेकिन अगर हम मीरा राजपूत और सनाह कपूर के रिश्ते की बात करें, तो दोनों का रिश्ता सगी बहनों से भी बढ़कर है. इस ननद भाभी की जोड़ी को अक्सर रेस्टोरेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जाता है.
सोनाक्षी सिन्हा और तरुणा अग्रवाल: बॉलीवुड एक्टर्स सोनाक्षी सिन्हा का भी उनकी भाभी तरुणा अग्रवाल के साथ सगी बहनों जैसा रिश्ता है. सोनाक्षी अपने भाभी के साथ बहनों जैसा व्यवहार करती हैं और तरुण भी सोनाक्षी को अपनी छोटी बहन मानती हैं. तरुणा अग्रवाल ने साल 2015 में सोनाक्षी के बड़े भाई कुश के साथ शादी की थी.
ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा: अगर हम बॉलीवुड की बेस्ट ननद-भाभियों की बात करें और ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा की बात न करें ऐसा हो ही नहीं सकता. आपने देखा होगा की ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा अक्सर एक ही ईवेंट पर साथ ही जाती है और अगर बात की जाए छुट्टियां बिताने की तो दोनों को एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया है. दोनों के बीच सगी बहनों से भी ज्यादा प्यार है.
करीना कपूर और सोहा अली खान: करीना कपूर और सोहा अली खान की जोड़ी भी एक बेस्ट ननद भाभी की जोड़ी है. दोनों अक्सर शॉपिंग हो या छुट्टियां बिताती हो अक्सर साथ ही नजर आती है. दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. करीना कपूर और सोहा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से रिलेटेड पोस्ट शेयर करते रहती है.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com