“क्या कूल हैं हम 3” का पहला नया गाना हुआ रिलीज
“क्या कूल हैं हम 3” के ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज़ हुआ है। बता दें, इस फिल्म को बॉलीवुड की पहली पॉर्न कॉमेडी के नाम से प्रचारित किया जा रहा है। क्या कूल हैं हम 3 ट्रेलर 40 पॉर्न साइट्स पर रिलीज़ भी किया गया है।
फिल्म के गाने की बात करें तो इस गाने का टाइटल है ‘जवानी ले डूबी’। यह गाना गौहर खान पर फिल्माया गया है, और इसे आइटम नंबर भी कह सकते हैं।
हालांकि फिल्म के ट्रेलर की तरह इस गाने में कोई अश्लीलता नहीं दिखाई गई। इस गाने में गौहर के साथ तुषार कपुर और अफताफ शिवदसानी है, लेकिन गौहर के सामने उन दोनों पर नजर ही नहीं जाती।