मनोरंजन

Kailash Kher: दक्षिण भारत में हिंदी गीत गाना पड़ा कैलाश खेर को भारी, बोतल से हुआ हमला

Kailash Kher: कर्नाटक में स्टेज शो के दौरान कैलाश खेर पर हमला, जानें क्या है पूरा मामला

Highlights:

  • कर्नाटक में तीन दिनों तक मनाई जाने वाली हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया था।
  • इस आयोजन में कई बड़े – बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया था।
  • इन्हीं दिग्गजों में से एक थे संगीत जगत के पार्श्व गायक कैलाश खेर।
  • इस आयोजन के दौरान स्टेज शो कर रहे सिंगर कैलाश खेर पर दो लड़कों ने हमला कर दिया।

Kailash Kher : कर्नाटक में तीन दिनों तक मनाई जाने वाली हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई बड़े – बड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। इन्हीं दिग्गजों में से एक थे संगीत जगत के पार्श्व गायक कैलाश खेर। इस आयोजन के दौरान स्टेज शो कर रहे सिंगर कैलाश खेर पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। घटना रविवार, 29 जनवरी की शाम की है। देर शाम गायक को सुनने हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ उनकी आवाज़ पर झूम रही थी, लेकिन इसी बीच कैलाश खेर पर किसी ने शीशे की बोतल फेंकी। जहां स्टेज पर मौजूद उनकी टीम ने उनका बचाव किया।

इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थीजो घटना के तुरंत बाद हरकत में आ गई। पुलिस ने चुटकियों में इस हमलावर को धर दबोचा। जानकारी के अनुसारकैलाश पर यह हमला कन्नड़ गाना नहीं गाने के चलते हुआ था। ये लड़के इस बात से नाराज थे कि कैलाश खेर ने अपने कॉन्सर्ट में कोई कन्नड़ गाना नहीं गाया। ऐसे में नाराज लड़के ने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर पर पानी की बोतल फेंक दी।मीडिया रिपोर्टों के अनुसारगायक बाल-बाल बच गए और लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट जारी रखा गया।

https://twitter.com/gchahal/status/1619989081840300033?s=20&t=aUFRIp0JN_qQWiaRTfMl1w

27 से शुरू हुआ था हम्पी उत्सव 2023

आपको बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले हम्पी उत्सव 2023 की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी। नए विजयनगर जिले के बनने के बाद वहां यह पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कैलाश खेर ने बीते दिनों अपने ट्विटर अकाउंट से इस होने वाले कॉन्सर्ट की जानकारी शेयर की थीबताया था कि वह हम्पी उत्सव में परफॉर्म करने वाले हैं।

Read more: Odisha minister shot: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली, काफिले में तैनात ASI गिरफ्तार

जिसके बाद आज सुबह भी कैलाश खेर ने इस कॉन्सर्ट की वीडियो क्लिप शेयर की साथ ही लंबा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, “जब पुनीत राजकुमार जी को कैलासा संगीतमय श्रद्धांजलि दी। और एक गीत श्रृंखला उन्हीं पे फिल्माये हमारे कन्नड़ गीतों को प्रस्तुत की।
घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया इस इवेंट में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुनरघु दीक्षितविजय प्रकाश और अनन्या भात ने भी परफॉर्म किया. वहीं बॉलीवुड से कैलाश खेर और अरमान मलिक ने इसमें हिस्सा लिया

कैलाश खेर की बात करें तो वह बॉलीवुड के सबसे फेमस और टैलेंटेड सिंगर में से हैंजो इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं। उनके कई गाने आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में पहले नंबर पर रहता है।अल्लाह के बंदे हंस दे…’, ‘चांद सिफारिश..’, ‘बड़म बम’ और तेरी दीवानी’ जैसे गाने शामिल हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button